London में भारतीय मूल की छात्रा का मिला शव, Tunisia का नागरिक गिरफ्तार

London: “मारूफ और सबिता के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन मारूफ छात्र नहीं है. वह एक ट्यूनीशियाई नागरिक है, जिसका कोई पता हमारे पास नहीं है.” - मेट्रोपोलिटन पुलिस

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लंदन में भारतीय मूल की छात्रा की हुई हत्या

लंदन विश्वविद्यालय (London University) में पढ़ रही भारतीय मूल (Indian origin) की एक ब्रिटिश (British) युवती की हत्या हो गई है. स्कॉटलैंड यार्ड (Scotland Yard) ने इस हत्या के संदेह में ट्यूनीशिया के एक नागरिक (Tunisian national) को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश नागरिक सबिता थानवानी (Sabita Thanwani,19) शनिवार को लंदन के क्लर्केंवेल इलाके के आर्बर हाउस में छात्रों के लिए बने एक फ्लैट में मृत मिली थीं और उनकी गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान थे. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने 22 वर्षीय महीर मारूफ ( Maher Maaroufe) की धरपकड़ के लिए तत्काल एक अपील जारी की थी. बताया जाता है कि मारूफ और थानवानी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. अधिकारियों ने रविवार को मारूफ को क्लर्केंवेल के उसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया, जहां एक दिन पहले सबिता का शव बरामद हुआ था.

मेट्रोपोलिटन पुलिस की विशेष अपराध शाखा की डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर लिंडा ब्रैडली ने कहा, “सबिता के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं इस बेहद मुश्किल समय में हर किसी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील करूंगी.”

उन्होंने बताया, “मारूफ और सबिता के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन मारूफ छात्र नहीं है. वह एक ट्यूनीशियाई नागरिक है, जिसका कोई पता हमारे पास नहीं है.”

Advertisement

सबिता लंदन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं और शुक्रवार को कथित तौर पर मारूफ के साथ देखी गई थीं. फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement

यह भी देखें:- यूक्रेन से बेंगलुरू पहुंचा भारतीय छात्र नवीन का पार्थिव शरीर 

Featured Video Of The Day
Realme P3 Series, Apple M3 Ultra Mac Studio के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With TG