बहरीन में भारतीय मूल के डॉक्टर को फिलिस्तीन विरोधी ट्वीट करने पर नौकरी से निकाल दिया गया

अमेरिका के यह कहने के बाद कि इराक और सीरिया में उसके सैन्य ठिकानों पर तेजी से हमले हो रहे हैं. ताजा चिंताएं हैं कि हमास के साथ इजरायल का युद्ध मध्य पूर्व में एक बड़े संघर्ष को जन्म देगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डॉ. राव ने भी माफी मांगते हुए स्वीकार किया है कि उनकी टिप्पणी असंवेदनशील थी.
नई दिल्ली:

रॉयल बहरीन अस्पताल ने कथित तौर पर फिलिस्तीन विरोधी ट्वीट पोस्ट करने के बाद एक भारतीय मूल के डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया है. डॉ. सुनील राव ने एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में इजरायल के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था.  एक्स पर डॉ. सुनील राव को नौकरी से निकालने की घोषणा करते हुए, रॉयल बहरीन अस्पताल ने कहा, "यह हमारी जानकारी में आया है कि हमारे अस्पताल में इंटरनल मेडिसीन में विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे डॉ. सुनील राव ने ऐसे ट्वीट पोस्ट किए हैं, जो हमारे समाज के लिए अपमानजनक हैं. हम पुष्टि करना चाहेंगे कि उनके ट्वीट और विचारधारा व्यक्तिगत हैं और अस्पताल की राय और मूल्यों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं."

अस्पताल ने कहा, "यह हमारी आचार संहिता का उल्लंघन है और हमने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है और उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं." डॉ. राव ने भी माफी मांगते हुए स्वीकार किया है कि उनकी टिप्पणी असंवेदनशील थी.

डॉ. राव ने एक्स पर लिखा, "मैं इस मंच पर पोस्ट किए गए अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहूंगा. यह वर्तमान घटना के संदर्भ में असंवेदनशील था. एक डॉक्टर के रूप में सभी का जीवन मायने रखता है. मैं इस देश, इसके लोगों और इसके धर्म का गहराई से सम्मान करता हूं क्योंकि मैं यहां पिछले 10 साल से रह रहा हूं."

उधर, अमेरिका के यह कहने के बाद कि इराक और सीरिया में उसके सैन्य ठिकानों पर तेजी से हमले हो रहे हैं. ताजा चिंताएं हैं कि हमास के साथ इजरायल का युद्ध मध्य पूर्व में एक बड़े संघर्ष को जन्म देगा. एक अमेरिकी विध्वंसक ने यमन स्थित हूतीआतंकवादियों द्वारा इजरायल की ओर लॉन्च की गई क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को भी मार गिराया है.

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: Pakistan ने सलमान खान को आतंकी घोषित किया! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article