भारतीय दूतावास ने आज बुधवार को यूक्रेन में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की अपील की गई है. साथ ही दूतावास ने कहा, ‘‘यूक्रेन में जारी संघर्ष के तेज होने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यूक्रेन के भीतर की अनावश्यक यात्रा से बचें.'
एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक यूक्रेन की सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और संरक्षा दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करें.यूक्रेन के कई अन्य स्थानों पर विस्फोटों की सूचना मिली है.
बता दें कि फरवरी के आखिर में जंग की शुरुआत में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े मिसाइल हमले किए थे. हालांकि, यूक्रेन की तरफ से कड़ी टक्कर मिलने के बाद अप्रैल में रूस ने कीव से सैनिक वापस बुला लिए थे. अब फिर कीव पर हमले शुरू कर दिए गए हैं.
इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यूक्रेन में संघर्ष के बढ़ने से हम बहुत चिंतित है, जिसमें बुनियादी ढांचे और नागरिक मौतों को लक्षित करना शामिल है. हम दोहराते हैं कि शत्रुता बढ़ाना किसी के हित में नहीं है.
ये भी पढ़ें:-
मल्लिकार्जुन खड़गे जी की जीत को कांग्रेस पार्टी की जीत मानना चाहिए : शशि थरूर
बीजेपी के संपर्क में हैं सीएम नीतीश कुमार, फिर से कर सकते हैं गठजोड़ : प्रशांत किशोर
खबरों की खबर : क्या मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस को सफलता का स्वाद चखा पाएंगे?