मेरे प्‍यारे देशवासियो...स्‍पेस स्‍टेशन से हिंदी में शुभांशु शुक्‍ला ने भेजा देश के नाम एक स्‍पेशल मैसेज 

शुभांशु ने कहा, 'मेरे प्‍यारे देशवासियों... मैं यहां पर पहुंच चुका हूं. यहां खड़े रहना मुश्किल है... सिर थोड़ा भारी हो रहा है लेकिन आप सबकी शुभकामनाएं साथ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्पेसएक्स का एक्सिओम-4 मिशन आईएसएस पर सफलतापूर्वक पहुंचा है.
  • अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने देश के नाम संदेश दिया.
  • शुभांशु ने कहा वह अगले 14 दिनों के लिए उत्साहित हैं.
  • शुभांशु का सिर भारी हो रहा है लेकिन फिर भी एक्‍साइटेड हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

स्पेसएक्स का एक्सिओम-4 मिशन, इसरो के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के साथ गुरुवार को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन (आईएसएस) पर पहुंच चुका है. आईएसएस पर उतरने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने-अपने देश के नाम एक खास संदेश दिया. शुभांशु ने भी देश के नाम हिंदी में एक खास संदेश भेजा है. उन्‍होंने बताया है कि आईएसएस पर पहुंचने के बाद उन्‍हें कैसा लगा रहा है. करीब एक महीने की देरी और बार-बार स्‍थगित होने के बाद एक्स-4 क्रू ने 25 जून को स्पेसएक्स के ड्रैगन स्‍पेसक्राफ्ट में सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में उड़ान भरी. 

'14 दिनों के लिए एक्‍साइटेड हूं'  

शुभांशु ने कहा, ' एक छोटा सा संदेश मेरे प्‍यारे देशवासियों के लिएझ.. आपके प्‍यार और आर्शीवाद से मैं इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर पहुंच चुका हूं.  बहुत आसान दिख रहा है यहां पर खड़े होना लेकिन थोड़ा सा मुश्किल है. थोड़ा सा सिर भारी है और थोड़ी सी तकलीफ हो रही है. लेकिन ये सब बहुत छोटी चीजें हैं और कुछ दिनों में हमें इसकी आदत पड़ जाएगी. यह पहला पड़ाव है इस सफर का और 14 दिन रहकर हम यहां पर काफी सारे एक्‍सपेरीमेंट्स करने वाले हैं और मैं बहुत एक्‍साइटेड हूं.'

डॉकिंग के बाद यह पहला मौका था जब ग्रुप कैप्‍टन शुक्ला और तीन और अंतरिक्ष यात्रियों की टीम ने ड्रैगन अंतरिक्ष यान से एक साथ बात की. आईएसएस से आई तस्‍वीरों में नजर आ रहा है कि चारों अंतरिक्ष यात्री एक हेल्‍दी ड्रिंक पीते हुए और हंसते हुए नजर आ रहे हैं. 

गले लगाकर हुआ स्‍वागत 

जैसे ही शुंभाशु आईएसएस पर उतरे और हैच से बाहर आए, तो उनके चेहरे पर मुस्‍कुराहट थी और गले मिलकर उनका स्‍वागत किया जा रहा था. इसके अलावा जो फोटोग्राफ्स आई हैं उनमें नजर आ रहा है कि चारों अंतरिक्ष यात्रियों को एक वेलकम ड्रिंक सर्व की गई है. आईएसएस पर मौजूद और मिशन 73 का हिस्‍सा फ्लाइट इंजीनियर ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स ने शुभांशु, पोलैंड के मिशन स्‍पेशलिस्‍ट स्लावोज उज्‍नास्‍की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू के साथ अमेरिका की कमांडर पैगी व्हिटसन का स्‍वागत किया.