प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
भारत जल्द ही अमेरिका के सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस पहल की पहली घोषणा लगभग सात साल पहले की गई थी.
जून में वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में उल्लेख किया गया था कि भारत इस साल के अंत में सिएटल में अपना नया वाणिज्य दूतावास शुरू करेगा.
सूत्रों ने बताया कि 2002 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी प्रकाश गुप्ता सिएटल में मिशन के महावाणिज्य दूत की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. सिएटल एक प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र है.
सूत्रों ने कहा कि वाणिज्य दूतावास इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है. भारत ने पहली बार 2016 में सिएटल में वाणिज्य दूतावास खोलने की अपनी योजना की घोषणा की थी.
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India