- भारत और चीन के बीच पांच साल के अंतराल के बाद अक्टूबर के अंत से सीधी फ्लाइट सेवा फिर से शुरू होगी
- इंडिगो और चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस दोनों देशों के बीच उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइंस होंगी
- इंडिगो 26 अक्टूबर से कोलकाता से गुआंगज़ौ के लिए रोजाना फ्लाइट सर्विस देगी
पांच साल के गैप के बाद भारत और चीन के बीच फिर से सीधी फ्लाइट उड़नी शुरू होने जा रही है. पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध के बाद भारत और चीन के संबंधों में गंभीर तनाव में आ गए थे. अब उसी में नरमी लाने के लिए इस महीने के अंत से दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट की सर्विस शुरू होने जा रही है. विदेश मंत्रालय की ओर से यह घोषणा पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत के एक महीने बाद आई है.
यहां हम आपको बताएंगे कि कब से कौन सी एयरलाइन चीन जाने और वहां से लाने के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
इंडियो और चाइना ईस्टर्न
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत की एयरलाइन इंडिगो और चीन की एयरलाइन चाइना ईस्टर्न दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने वाली पहली दो एयरलाइंस होंगी. इंडिगो ने कहा कि वह 26 अक्टूबर से कोलकाता से गुआंगज़ौ के लिए हर दिन की फ्लाइट भेजने की योजना बना रही है.
इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि नियामक मंजूरी मिलने के साथ इंडिगो जल्द ही दिल्ली और गुआंगजौ के बीच सीधी फ्लाइट्स शुरू करेगा. इंडिगो चीन की फ्लाइट सर्विस के लिए अपने एयरबस A320neo विमान का उपयोग करेगा.
एयर इंडिया
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया इस साल (2025) के अंत तक चीन के लिए अपनी फ्लाइट शुरू कर सकता है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट की गई है कि दिल्ली से शंघाई तक का फ्लाइट सर्विस शुरू करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच डील, 5 साल बाद शुरू होंगी दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें