Ukraine में फंसे भारतीयों के लिए India ने शुरू की 24 घंटे की Helpline, ईमेल पर भी ली जा सकेगी जानकारी

यूक्रेन (Ukraine) में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक 24 घंटे की हैल्पलाइन सेवा भी शुरू की है. इस सेवा के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से साझा किए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India ने Ukraine के हालात पर करीब से नज़र रखी है

यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) के साथ बने तनाव को देखते हुए भारत (India) भी स्तिथी पर नजर बनाए हुए है. भारत ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यू्क्रेन छोड़ने की सलाह दी थी. यू्क्रेन की सीमा पर रूस द्वारा अपने सैनिकों का जमावड़ा बढ़ाने को लेकर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) और मास्को के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने यह फैसला किया था. अब यूक्रेन में  भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिक और उनके परिवार आपात स्तिथी में नीचे दिए गए नंबरों और ईमेल पर मदद और जानकारी ले सकते हैं. यूक्रेन से संबंधित जानकारी के लिए भारतीय नागरिक टोल फ्री नंबर 1800118797 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही इन फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:-  +91 11 23012113 / +91 11 23014104 / +91 11 23017905

(ii) फैक्स सेवाओं के लिए नंबर है: +91 11 23088124

(iii) विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एक ईमेल आईडी भी बनाई जिसपर यूक्रेन में मदद के लिए संदेश भेजा जा सकता है यह ई मेल आईडी है : situationroom@mea.gov.in

यह भी पढ़ें:- Russia Ukraine Crisis : India ने भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी, छात्रों की 'अधिक चिंता'

इसके अलावा, यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक 24 घंटे की हैल्पलाइन सेवा भी शुरू की है. इस सेवा के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
24*7 इमरजेंसी हैल्पलाइन : 

Advertisement

+380 997300428
+380 997300483

ईमेल: cons1.kyiv@mea.gov.in 

वेबसाइट: www.eoiukraine.gov.in 

इससे पहले कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एक परामर्श में भारत के नागरिकों को यूक्रेन की और यूक्रेन के अंदर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा था.

Advertisement

इसमें कहा गया था, ‘‘यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं के मद्देनजर वहां भारतीय नागरिक, खास तौर पर छात्र, जिनका रहना जरूरी नहीं है, अस्थायी रूप से देश (यूक्रेन) छोड़ने पर विचार कर सकते हैं.''

Advertisement

यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की संख्या की जानकारी अभी नहीं है.

हालांकि, 2020 के एक आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस आंकड़े में कमी की संभावना है.

Advertisement

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने परामर्श में भारतीय नागरिकों से अपनी स्थिति के बारे में सूचित करते रहने को कहा है ताकि दूतावास जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंच सके.

इसमें कहा गया था कि दूतावास ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सभी सेवाएं मुहैया करने के लिए सामान्य रूप से कामकाज करना जारी रखा है. 

Featured Video Of The Day
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह आख़िर क्या है? CM Mohan Yadav का एक्शन!