भारत ने हाल ही में कोविड-19 से तबाही झेली : डोनाल्ड ट्रंप

चीन कोविड-19 की वैश्विक महामारी के लिए जिम्मेदार है और उसे अमेरिका को 10 खरब डॉलर का हर्जाना देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
वाशिंगटन:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी से तबाही झेली है. उन्होंने कहा कि चीन कोविड-19 की वैश्विक महामारी के लिए जिम्मेदार है और उसे अमेरिका को 10 खरब डॉलर का हर्जाना देना चाहिए. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि चीन को दुनिया को हर्जाना देना चाहिए और यह उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार देना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘संख्या (हर्जाना) इससे कहीं अधिक है लेकिन वे इतना ही अमेरिका को भुगतान कर सकते हैं. पूरी दुनिया में नुकसान कहीं अधिक है. देखिए कैसे उनके किए की वजह से देश बर्बाद हुए, भले वह दुर्घटना हो या नहीं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह हादसा ही था. मैं उम्मीद करता हूं कि यह अक्षमता या हादसे की वजह से हुआ.''

जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन ने मिलाया हाथ, जि‍नेवा समिट शुरू : न्यूज एजेंसी AFP

ट्रंप ने कहा, ‘‘लेकिन जब आप देखते हैं , भले यह दुर्घटनावश हुआ, आप इन देशों को देखें. वे अब कभी पहले जैसे नहीं होंगे. हमारा देश भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लेकिन अन्य देश हमसे भी अधिक प्रभावित हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि जैसा कि मैने भारत का हवाला दिया, जो वर्तमान में सबसे खराब सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘ देखिये, भारत में क्या हो रहा है. ... तथ्य यह है कि भारत ने हाल ही में तबाही झेली और वस्तुतः सभी देश तबाह हुए हैं.''

डोनाल्ड ट्रंप को दी गई 'कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल' दवा की भारत में एंट्री, कीमत भी कम नहीं

ट्रंप ने कहा ‘‘ मुझे लगता है कि एक कारण जो सबसे महत्वपूर्ण है वह है यह पता लगाना कि ये कहां से आया, कैसे आया. शायद मुझे पता है. मेरा मतलब है कि इसे लेकर मैं मुतमईन हूं. लेकिन निश्चित तौर पर चीन को मदद करनी चाहिए. '' चीनी अधिकारियों द्वारा दिसंबर 2019 में सबसे पहले वुहान में कोरोना वायरस की जानकारी दी गई. ट्रंप का आरोप है कि मध्य चीन के वुहान शहर में स्थित वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना वायरस लीक हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि...I.N.D.I.A गठबंधन का घोषणापत्र जारी
Topics mentioned in this article