भारत, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शत्रुता समाप्त करने पर सहमति को अंतिम रूप दिया: सूत्र

सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सहमति बन गई है और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्तान के आठ ‘एयरबेस' तबाह होने के बाद पड़ोसी देश को इस बात का एहसास हो गया था कि भारत का इरादा गंभीर है, जिसके बाद उसने शत्रुता समाप्त करने के लिए ‘‘शांति की अपील'' की. सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि सहमति के लिए तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं थी. इतना ही नहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन करके कहा कि पाकिस्तान को भारतीय मिसाइलों से मात खाने के बाद समझ आ गया है.

उन्होंने कहा कि ये टिप्पणियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को कमजोर करती हैं कि अमेरिकी मध्यस्थता से शांति बहाल हुई है. सूत्रों ने इस ओर इशारा किया कि ट्रंप अतिशयोक्ति के आदी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए बनी सहमति का श्रेय लेते हुए कहा था कि दोनों पक्ष ‘‘अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत'' के बाद ‘‘पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम'' पर सहमत हुए हैं.

सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सहमति बन गई है और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं है.

भारत ने छह मई की देर रात आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया.

पाकिस्तान की कार्रवाई का भारतीय पक्ष ने कड़ा जवाब दिया और कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें हवाई अड्डे, वायु रक्षा प्रणाली, कमान व नियंत्रण केंद्र और रडार स्थल शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तानी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पाकिस्तान ने शत्रुता समाप्त करने की अपील की और पड़ोसी देश के डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, दोनों डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी और उन्होंने संघर्षविराम के लिए वाशिंगटन के मध्यस्थता दावों को खारिज किया.

दोनों डीजीएमओ के बीच बातचीत के करीब दो घंटे बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम भारत और पाकिस्तान द्वारा जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंचने की घोषणा की.

Advertisement

एक सूत्र ने कहा, “हमने शुरू से ही कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आगे भी केवल डीजीएमओ के बीच सीधे तौर पर बातचीत होगी.”

सूत्रों ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता और भारत व पाकिस्तान के बीच ‘तटस्थ स्थल' पर बातचीत को लेकर अमेरिकी प्रशासन की टिप्पणियों को भी दरकिनार किया.

Advertisement

एक सूत्र ने कहा, “कश्मीर मुद्दे पर इस्लामाबाद के साथ चर्चा करने का सवाल ही नहीं उठता. हां पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस करने पर चर्चा की जा सकती है.”

सूत्र ने इस मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी को खारिज करते हुए कहा, “चर्चा करने के लिए कुछ नहीं है. उन्हें (पाकिस्तान) अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को सौंपना होगा और वे इसे सीधे कर सकते हैं. हमें बीच में किसी की जरूरत नहीं है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: लैंडस्लाइड के बाद खोला गया रास्ता, लगातार ऊपर से गिरते रहे पत्थर
Topics mentioned in this article