भारत ने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर मतदान में नहीं लिया हिस्सा

193 सदस्यीय महासभा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए मतदान किया और यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़े शब्दों में निंदा की.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मास्को और कीव के बीच बढ़ते संकट पर प्रस्तावों पर विश्व निकाय में भारत का यह तीसरा बहिष्कार है
नई दिल्ली:

भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के उस प्रस्ताव में भाग नहीं लिया, जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा की गई थी. मास्को और कीव के बीच बढ़ते संकट पर प्रस्तावों पर विश्व निकाय में भारत का एक सप्ताह से भी कम समय में यह तीसरा बहिष्कार है. दरअसल, 193 सदस्यीय महासभा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए मतदान किया और यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़े शब्दों में निंदा की.

प्रस्ताव को पक्ष में पड़े 141 मतों के साथ अपनाया गया है, जबकि पांच सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया और और 35 सदस्यों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. प्रस्ताव पारित होने पर महासभा ने तालियां बजाईं. प्रस्ताव के महासभा में पारित होने के लिए 2/3 बहुमत की आवश्यकता थी.

प्रस्ताव में परमाणु बलों की तैयारी बढ़ाने के रूस के फैसले की भी निंदा की गई और यूक्रेन के खिलाफ बल के इस "गैरकानूनी उपयोग" में बेलारूस की भागीदारी की निंदा की. साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने का आह्वान किया. प्रस्ताव राजनीतिक वार्ता, वार्ता, मध्यस्थता और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के तत्काल शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह करता है.

Advertisement

लगभग 100 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों में अफगानिस्तान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, कुवैत, सिंगापुर, तुर्की, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई देश हैं जिन्होंने 'यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता' नामक प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया.

Advertisement

यूएनजीए का प्रस्ताव पिछले शुक्रवार को 15 देशों की सुरक्षा परिषद में परिचालित किए गए प्रस्ताव के समान था, जिस पर भारत ने भी भाग नहीं लिया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव, जिसके पक्ष में 11 वोट मिले और तीन अनुपस्थित रहे. उसके स्थायी सदस्य रूस द्वारा अपने वीटो का प्रयोग करने के बाद उसे अवरुद्ध कर दिया गया.

Advertisement

लगभग 100 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों में अफगानिस्तान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, कुवैत, सिंगापुर, तुर्की, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई देश हैं जिन्होंने 'यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता' नामक प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया.

Advertisement

यूएनजीए का प्रस्ताव पिछले शुक्रवार को 15 देशों की सुरक्षा परिषद में परिचालित किए गए प्रस्ताव के समान था, जिस पर भारत ने भी भाग नहीं लिया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव, जिसके पक्ष में 11 वोट मिले और तीन अनुपस्थित रहे. उसके स्थायी सदस्य रूस द्वारा अपने वीटो का प्रयोग करने के बाद उसे अवरुद्ध कर दिया गया.

प्रस्ताव को अपनाने में परिषद की विफलता के बाद, सुरक्षा परिषद ने संकट पर 193 सदस्यीय महासभा का एक "आपातकालीन विशेष सत्र" बुलाने के लिए रविवार को फिर से मतदान किया था. भारत ने इस प्रस्ताव पर यह दोहराते हुए रोक लगा दी थी कि "कूटनीति और वार्ता के रास्ते पर वापस लौटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है."

प्रस्ताव में मांग की गई कि रूस यूक्रेन के खिलाफ अपने बल प्रयोग को तुरंत बंद कर दे और संयुक्त राष्ट्र के किसी भी सदस्य देश के खिलाफ किसी भी तरह की गैरकानूनी धमकी या बल प्रयोग से दूर रहे.

यूक्रेन में रूस द्वारा 24 फरवरी को एक "विशेष सैन्य अभियान" की घोषणा की निंदा करते हुए प्रस्ताव ने मांग की कि मास्को "तुरंत, पूरी तरह से और बिना शर्त" यूक्रेन के क्षेत्र से अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर अपने सभी सैन्य बलों को वापस हटा ले.

यह भी पढ़ें:
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूसी एयरफोर्स को आखिर हुआ क्या? अमेरिकी अधिकारी, एक्सपर्ट्स हैरान
यूक्रेन से भागे भारतीय दंपती के लिए 'क्रूरता से आतिथ्‍य' जैसा रहा रोमानिया तक का सफर...
Ukraine Crisis: "Kharkiv में Update लेकिन Sumy में फंसे Indian Students को कौन बचाएगा?"

खबरों की खबर : यूक्रेन के खार्किव पर रूसी हमले तेज, 24 घंटे में 15 विमान भारतीय छात्रों को लेकर आएंगे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Republic Day: Rajnath Singh और S Jaishankar ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Topics mentioned in this article