कनाडा के भगवद् गीता पार्क में 'हेट क्राइम' की भारत ने की निंदा

कनाडा में भारतीय मूल के 16 लाख लोग और अनिवासी भारतीय रहते हैं. इस साल देश में हिंदू मंदिरों पर हमले की कम से कम दो घटनाएं हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत ने रविवार को कनाडा के भगवद गीता पार्क में 'हेट क्राइम' की निंदा की है. ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, "हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में घृणा अपराध की निंदा करते हैं. हम कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं."

इससे पहले रविवार को यहां भगवत गीता पार्क में एक पार्क साइन को तोड़ा गया. इस खबर की पुष्टि ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने की. घटना की निंदा करते हुए ब्राउन ने कहा, "हम इसके लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं."

कनाडा में भारतीय मूल के 16 लाख लोग और अनिवासी भारतीय रहते हैं. इस साल देश में हिंदू मंदिरों पर हमले की कम से कम दो घटनाएं हुई हैं. 15 सितंबर को, एक मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से डिफेक्ट किया गया था.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti पर लगाए आरोप तो फिर ज्योति ने किया पलटवार | Syed Suhail | Bihar Elections
Topics mentioned in this article