'बातचीत की लाइन..': अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से क्या बात की

India Air Strike on Pakistan: भारत ने पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक में निशाना बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India air strike on Pakistan: भारत के एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री ने बात की

India Air Strike on Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस एयर स्ट्राइक के कुछ घंटों बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की, दोनों देशों को बातचीत के रास्ते खुले रखने और तनाव बढ़ने से बचने का आग्रह किया है.

अमेरिका के विदेश विभाग ने पोस्ट एक्स पर कहा, "आज दोपहर की शुरुआत में, मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की. उन्होंने दोनों से बातचीत की लाइनें खुली रखने और तनाव से बचने का आग्रह किया."

Advertisement

वहीं वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने "हमलों के तुरंत बाद" रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. रुबियो ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक से भी बात की. रुबियो ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह 'जल्दी खत्म' होगा.

Advertisement

रुबियो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं. मैं आज पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों को दोहराता हूं कि उम्मीद करते हैं कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी दोनों नेतृत्व के साथ बातचीत जारी रहेगी."

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ भारत द्वारा शुरू किए गए हमलों पर पहली प्रतिक्रिया में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों को पता था कि "कुछ होने वाला है". जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास देशों के लिए कोई संदेश है, तो उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा." वहीं वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत की कार्रवाई टारगेटेड और सटीक रही है.

यह भी पढ़ें: जैश का हेडक्वाटर, लश्कर का ट्रेनिंग कैंप.. जानें भारत ने पाकिस्तान के इन 9 ठिकानों को क्यों बनाया निशाना