जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए भूस्खलन में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौत हुई. हादसा सलुख इख्तर नाला इलाके के पास हुआ, जहां राजिंदर सिंह की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई थी. राजिंदर सिंह धर्मारी से अपने पैतृक गांव लौट रहे थे, तभी अचानक भूस्खलन से उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई.