इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे, इसलिए उसे मारने आया था : हमलावर ने कैमरे पर कही ये बात

इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही लगातार सरकार के साथ मोर्चा खोले हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस युवक पर ने कथित तौर पर इमरान पर फायरिंग है

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर एक रैली में फायरिंग करने वाले हमलावर ने कहा है, "मैं इमरान को मारने के लिए आया था क्‍योंकि वे लोगों को गुमराह कर रहे थे." फायरिंग में इमरान के पैर में चोट आई है. पूछताछ में हमलावर ने कहा, "इमरान लोगों को गुमराह कर रहा है, मुझसे यह देखा नहीं गया इसलिए मैंने उसे मारने की कोशिश की. मैं अकेला हूं, मेरे पीछे कोई नहीं हैं.  जिस दिन से ये लाहौर से चले, उसी दिन में मैं इसके लिए कोशिश  कर रहा था. मैं बाइक पर अकेला आया था " इस सवाल पर कि बाइक कहां है, हमलावर ने कहा कि उसे मैंने अपने मामू की दुकान पर खड़ा किया है. मेरे मामू की मोटरसाइकिल की दुकान है.

फायरिंग में घायल होने के बाद इमरान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.  जब उन्हें एक SUV पर ले जाया जा रहा था तब उनके दाएं पैर पर पट्टी बंधी देखी गई  इमरान पर तब गोली चलाई गई जब पूर्व क्रिकेटर, सरकार के खिलाफ आज़ादी मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे. जियो न्यूज़ के अनुसार, जैसे ही इमरान खान की रैली में गोलीबारी की आवाज आईं वैसे ही अल्लाहवाला चौक पर उनके स्वागत के लिए लगाए गए कैंप में हड़कंप मच गया. अप्रैल में कथित तौर पर सेना का विश्वास खोने के बाद इमरान को पद छोड़ना पड़ा था.

बता दें, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख खान अलग-अलग जगहों पर ‘‘हकीकी आजादी मार्च'' करते हुए अपने विरोधियों पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे थे. 

* गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को
* ED का समन क्यों भेजते हो, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ : झारखंड के CM हेमंत सोरेन

इमरान खान की रैली में फायरिंग, पाकिस्तान के पूर्व PM समेत पांच लोग घायल

Topics mentioned in this article