पाकिस्तान में 26 नवंबर को इमरान खान की अगुवाई में होगा सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन : PTI

इमरान खान (Imran Khan)के नेतृत्व में 26 नवंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान (Pakistan) के इतिहास का ‘सबसे बड़ा’ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन’ किया जाएगा : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकिस्तान ( Pakistan) के पूर्व PM इमरान खान ( Imran Kha) एक रैली के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फैसल जावेद खान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व में 26 नवंबर को रावलपिंडी में देश के इतिहास का ‘सबसे बड़ा' शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन' किया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री 03 नवंबर, 2022 को वजीराबाद में एक रैली के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे, जिसके बाद यह आज़ादी मार्च अस्थायी तौर पर स्थगित हो गया था.

श्री फैसल खान ने ट्विटर पर कहा कि पाकिस्तान की जनता आर्थिक संकट से उबरने के लिए चुनाव की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इस संकट के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहराया है.

उन्होंने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान में सबसे बड़ी समस्या उसकी खराब अर्थव्यवस्था है और उन्होंने आर्थिक अस्थिरता के लिए राजनीतिक अस्थिरता को दोषी बताया. उन्होंने कहा, “आज देश की सबसे बड़ी समस्या खराब अर्थव्यवस्था है, राजनीतिक अस्थिरता ही आर्थिक अस्थिरता का कारण है, गरीब और मध्यम वर्ग गंभीर समस्याओं से ग्रसित हैं, देश दिवालियापन की कगार पर पहुंच चुका है, ऐसे में एक बुद्धिमत्ता से निर्णय लेने की जरुरत है और देश में चुनाव ही इसका एकमात्र समाधान है.”

पीटीआई नेता असद उमर ने रावलपिंडी के निवासियों से 26 नवंबर को श्री खान के आगमन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, “पिंडी तैयार रहे, कप्तान देश के बाकी हिस्सों के साथ 26 नवंबर को रावलपिंडी आ रहे हैं.”

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा था कि अगर नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद चुनाव नहीं करवाए जाते हैं तो पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा करेगी. श्री चौधरी ने कहा था कि पीटीआई ने सरकार से चुनाव के तारीख की घोषणा करने की मांग की थी, लेकिन वर्तमान सरकार चुनावों में अपनी हार से भयभीत है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article