'लापता' इमरान खान पर तेज हुआ बवाल, खैबर पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन लगाने को तैयार मुनीर और शहबाज

इमरान खान की पार्टी PTI, उसके नेता और परिजन उनके जिंदा होने का सबूत मांग रहे हैं. PTI के संस्थापक इमरान खान से लगातार आठवीं बार मुलाकात से इनकार किए जाने के बाद खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अफरीदी ने अदियाला जेल के बाहर रात भर धरना दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इमरान खान की पार्टी PTI, उसके नेता और परिजन उनके जिंदा होने का सबूत मांग रहे हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान में इमरान खान की स्थिति पर सवाल ने पूरे देश में राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है
  • खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा और शासन की स्थिति खराब बताकर राज्यपाल शासन लगाने पर विचार किया जा रहा है
  • खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने इमरान खान के समर्थन में जेल के बाहर धरना प्रदर्शन किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इमरान खान कहां और कैसे हैं... इस सवाल ने पूरे पाकिस्तान में सियासी भूचाल ला दिया है. हंगामा इतना बढ़ गया है कि पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ  खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर शासन लगाने की तैयारी में हैं. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने सेंट्रल जेल रावलपिंडी (अदियाला जेल) के बाहर इमरान खान के समर्थन में रात भर धरना दिया था, अब इसके कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान के जूनियर कानून और न्याय मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन पर विचार किया जा रहा है.

अकील मलिक ने राज्यपाल शासन लागू करने को उचित ठहराने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में "सुरक्षा और शासन के मुद्दों" का हवाला दिया है. जियो न्यूज के एक प्रोग्राम में बोलते हुए, मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी और उनकी टीम किसी भी तरह की व्यावहारिक स्थिति बनाने में बुरी तरह विफल रही है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार अकील मलिक ने कहा, "न तो वे (खैबर पख्तूनख्वा की राज्य सरकार) केंद्र के साथ किसी भी प्रकार का समन्वय या सामंजस्य रखना चाहते हैं और न ही उन क्षेत्रों में कोई कार्रवाई करते हैं जहां इसकी आवश्यकता थी." राज्य मंत्री (एमओएस) ने कहा कि केपी में राज्यपाल शासन लागू करना एक संवैधानिक उपाय है जो "अत्यंत आवश्यकता" के मामले में किया जाता है.

इमरान खान के जिंदा होने का सबूत मांग रही PTI

इमरान खान की पार्टी PTI, उसके नेता और परिजन उनके जिंदा होने का सबूत मांग रहे हैं. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, PTI के संस्थापक इमरान खान से लगातार आठवीं बार मुलाकात से इनकार किए जाने के बाद खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अफरीदी ने अदियाला जेल के बाहर रात भर धरना दिया. विरोध प्रदर्शन गुरुवार दोपहर को शुरू हुआ और इसमें केपी कैबिनेट के सदस्य भी शामिल थे. PTI ने फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें अफरीदी और पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह जेल के बाहर फज्र की नमाज अदा कर रहे थे.

डॉन के अनुसार, अफरीदी ने पार्टी के लाइवस्ट्रीम पर घोषणा की कि धरना समाप्त किया जा रहा है और वह अब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) का दरवाजा खटखटाएंगे.

यह भी पढ़ें: इमरान की बहन ने हिटलर से की मुनीर की तुलना, NDTV से बोलीं- मांगनी पड़ेगी माफी

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में PM Modi ने C. P. Radhakrishnan का सभापति के रूप में किया स्वागत
Topics mentioned in this article