इमरान खान ने अपनी पार्टी के समर्थकों से विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के समर्थकों से मई के अंतिम सप्ताह में इस्लामाबाद की ओर मार्च करने के लिए तैयार रहने को कहा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो).
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को ऐलान किया कि उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों को मई के अंतिम सप्ताह में राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च करने के लिए तैयार रहने को कहा है. खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की कोर कमेटी की एक बैठक के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया.

इमरान खान ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘यह अपील पूरे पाकिस्तान के लिए है, सिर्फ उनकी पार्टी के लिए नहीं है. ''

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अपील उन्होंने इसलिए की है कि देश को बदनाम किया गया है और सबसे अधिक भ्रष्ट लोगों को विदेशी साजिश के जरिए सत्ता के शीर्ष पर बैठा दिया गया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें (शहबाज को) ‘अपराध मंत्री' कहा जा रहा है क्योंकि मंत्रिमंडल के 60 प्रतिशत सदस्य जमानत पर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: शुरुआती रुझानों में Donald Trump आगे, Kamala Harris दे रहीं टक्कर, कहां से कौन आगे
Topics mentioned in this article