"एक दिन पहले ही हमले के बारे में पता लग गया था, मुझे चार गोलियां लगीं" : इमरान खान

संबोधन के दौरान इमरान ने नीले रंग का हॉस्पिटल गाउन पहन रखा था और उनकी बांह पर ड्रिप लगी थी. उनके पीछे पाकिस्‍तान का झंडा लगा हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

इमरान खान ने कहा, मुझे एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होगा

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को उनकी हत्‍या के प्रयास के एक दिन बाद कहा है कि उन्‍हें चार गोलियां लगी थी. इमरान ने कहा, "मुझे एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होगा." लाहौर के अस्‍पताल से एक वीडियो संबोधन में इमरान ने कहा, "मुझे हमले के एक दिन पहले पता लग गया था कि या तो वजीराबाद या कहींं और, उन्‍होंने मुझे मारने की योजना बनाई है." इमरान ने यह भी आरोप लगाया, "चार लोगों ने बंद दरवाजों के पीछे मुझे मारने की साजिश रची. मेरे पास वीडियो है, यदि मुझे कुछ हुआ तो वीडियो जारी कर दिया जाएगा.मु झे मारने की साज़िश जिन तीन लोगों ने रची उसमें राना सानाउल्लाह शामिल हैं.  ये तीन लोग उन चार लोगों से अलग हैं जिनका नाम मैंने पहले ले रखा है. इन लोगों ने साज़िश की कि सलमान तासिर की तरह इमरान खान का क़त्ल कराया जाए. इसलिए पहले वीडियो बनाया कि इसने दीन की नाफ़रमानी की. सब प्लान के तहत हुआ है लेकिन ये डिजिटल दुनिया है कुछ छिप नही सकता."

बता दें, सानाउल्लाह पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं. इमरान खान ने पीएम शाहबाज शरीफ़, गृहमंत्री राना सानाउल्लाह और मेजर जेनरल फ़ैसल नसीर, इन तीन लोगों पर मारने की साज़िश का आरोप दोहराया है." संबोधन के दौरान इमरान ने नीले रंग का हॉस्पिटल गाउन पहन रखा था और उनकी बांह पर ड्रिप लगी थी. उनके पीछे पाकिस्‍तान का झंडा लगा हुआ था. 

Advertisement

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के प्रमुख इमरान नेकहा, "मैं आम आदमियों के बीच से ही आया हूं. मेरी पार्टी सैन्‍य प्रतिष्‍ठान (military establishment) के तहत नहीं बनी हैं, मैंने 22 साल तक संघर्ष किया है." चुनाव सुधार को लेकर उन्‍होंने कहा, " ईवीएम मशीन आने से 90 फीसदी धांधली खत्म हो जाती. लेकिन ये लेकर नहीं आने दिए. इसके बावजूद भी PTI जीत जाती है. उसके बाद एक हैंडलर इस्लामाबाद आ जाता है. वो बोलता है कि मैं इनको सीधा करूंगा. और सख्तियां शुरू हो जाती है. हमारे मेंबर्स को एप्रोच किया जाता है. उन्हें डराया-धमकाया जाता है."

Advertisement

इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमले के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि इन दोनों संदिग्धों ने ही खान पर गोलीबारी करने वाले नवीद मोहम्मद बशीर को पिस्तौल और गोलियां बेची थीं. पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को 70 वर्षीय इमरान के काफिले पर हमला किया गया था और उनके पैर में गोली लगी थी. हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हुए थे.

Advertisement

* Imran Khan पर गोली चलाने वाले का Video Viral करने के आरोप में Pakistan के पुलिस अधिकारी निलंबित
* इमरान पर हुए हमले की पाकिस्तानी सेना ने की निंदा, जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

Advertisement
Topics mentioned in this article