अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, छुट्टियां मनाने गए हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और पूरा परिवार उसमें फंस गया. चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हैदराबाद का एक परिवार अमेरिका में छुट्टियों के दौरान भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया.
  • पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की कार एक मिनी ट्रक से टकरा गई और कार में आग लग गई.
  • हैदराबाद की ये फैमिली अपने बच्‍चों के साथ गर्मी की छुट्टियों में घूमने अमेरिका गए थे.
  • शवों के अवशेष फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं, पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:

अमेरिका में छुट्टियां मनाने गया हैदराबाद का एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की एक कार दुर्घटना में जलकर मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार अटलांटा से डलास लौट रहा था. जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान तेजस्विनी, उनके पति श्री वेंकट और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है. यह परिवार अमेरिका में छुट्टियां बिता रहा था और अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद कार से डलास लौट रहा था. 

गलत दिशा से आ रही मिनी ट्रक से टक्‍कर 

लौटते समय देर रात ग्रीन काउंटी नामक जगह पर इनकी कार एक मिनी ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और पूरा परिवार उसमें फंस गया. चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे अवशेष 

स्थानीय पुलिस ने शवों के अवशेष, जो मुख्य रूप से हड्डियां हैं, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. अब डीएनए टेस्ट के जरिए शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई है. परिवार और रिश्तेदारों के लिए ये खबर किसी बड़े सदमे से कम नहीं है.

Featured Video Of The Day
Divya Deshmukh World Chess Champion: विमेंस वर्ल्ड चेस चैंपियन दिव्या देशमुख का पहला इंटरव्यू