इयान तूफान (Hurricane Ian) पूरी तेजी से अमेरिका (US) और क्यूबा (Cuba) के तट से टकराया. इस दौरान भारी बारिश हुई और समुद्र तट के किनारे बसे इलाकों में पानी भर गया. तूूफान के टकराने से "फ्लोरिडा प्रायद्वीप" में बाढ़ से हालात बन गए हैं. टीवी पर विनाशकारी तूफान के भयानक मंजर देखने को मिले हैं.तूफान की वजह से पूरे फ्लोरिडा और दक्षिण-पूर्वी राज्यों जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में करोड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. इयान तूफान की वजह से टाम्पा और ऑरलैंडो के हवाई अड्डों से सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद कर दी गई हैं और 850,000 घरों में बिजली गुल हो गई.
1. अमेरिका के फ्लोरिडा में इयान तूफान (Hurricane Ian) की लाइव स्ट्रीमिंग करता आदमी | Pic Credit : AFP
इयान बुधवार दोपहार श्रेणी 4 के खतरनाक स्तर से तट से टकराया. इस दौरान 241 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाए चलीं.
2. फ्लोरिडा में तूफान के कारण उखड़ा एक पेड़ | Pic Credit : AFP
इयान तूफान हाल ही के सालों में अमेरिका में आया सबसे भयानक तूफान रहा.
3. दक्षिणी पश्चिमी फ्लोरिडा में तूफान के बाद बाढ़ में डूबी सड़क
अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने बाताय कि तट से टकराने के आठ घंटों बाद इयान की श्रेणी घटा कर 1 कर दी गई.
4. इयान तूफान के बाद सड़कों पर जमा हुआ कूड़ा
एस बॉर्डर पेट्रोल ने कहा कि नाव डूबने से 20 प्रवासी लापता हैं. फ़्लोरिडा कीज़ में कोस्ट गार्ड ने समुद्र में तैरने से बचे चार क्यूबाई और तीन अन्य को बचा लिया है.
5. फ्लोरिडा के कट पर तेज बारिश के बीच अपना सर्फिंग बोर्ड लेकर गुजरता आदमी | Pic Credit : AFP
तूफान की वजह से पूरे फ्लोरिडा और दक्षिण-पूर्वी राज्यों जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में करोड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.
6. क्यूबा (Cuba) के हवाना (Havana) इयान तूफान (Hurricane Ian) के गुज़रने के बाद लहरों के बीच खेलते बच्चे
करीब 2.5 मिलियन लोगों को फ्लोरिडा के कई तटों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और कई शेल्टर कैंप बनाए गए हैं.
7. क्यूबा में इयान तूफान से बर्बाद हुए घर के सामने घास चरता घोड़ा
इयान के कारण क्यूबा में एक दिन पहले से बिजली काट दी गई थी और तूफान के कारण देश के पावर नेटवर्क पर असर पड़ा है.
8. क्यूबा में इयान तूफान के कारण गिरे पेड़ों के बीच से गुजरती विंटेज कार
अमेरिका में रक्षा मंत्रालय का कहना है कि करीब 3200 नेशनल गार्ड फ्लोरिडा में मदद के लिए बुलाए गए हैं और 1,800 और रास्ते में हैं.
9. इयान तूफान के बाद हवाना की पानी भरी सड़कों से गुजरता एक आदमी | Pic Credit : AFP
पर्यावरण में बदलाव के कारण समुद्री तटों पर कई ताकवर तूफान आ रहे हैं आने वाले समय में तूफानी हवाओं की गति भी बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही हैं.
10. नासा ने इयान तूफान की सैटलाइट तस्वीर जारी की थी जिसमें इसकी तीव्रता का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है
Photo Credit: AFP
(With inputs from AFP )