इयान तूफान (Hurricane Ian) पूरी तेजी से अमेरिका (US) और क्यूबा (Cuba) के तट से टकराया. इस दौरान भारी बारिश हुई और समुद्र तट के किनारे बसे इलाकों में पानी भर गया. तूूफान के टकराने से "फ्लोरिडा प्रायद्वीप" में बाढ़ से हालात बन गए हैं. टीवी पर विनाशकारी तूफान के भयानक मंजर देखने को मिले हैं.तूफान की वजह से पूरे फ्लोरिडा और दक्षिण-पूर्वी राज्यों जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में करोड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. इयान तूफान की वजह से टाम्पा और ऑरलैंडो के हवाई अड्डों से सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद कर दी गई हैं और 850,000 घरों में बिजली गुल हो गई.
इयान बुधवार दोपहार श्रेणी 4 के खतरनाक स्तर से तट से टकराया. इस दौरान 241 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाए चलीं.
इयान तूफान हाल ही के सालों में अमेरिका में आया सबसे भयानक तूफान रहा.
अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने बाताय कि तट से टकराने के आठ घंटों बाद इयान की श्रेणी घटा कर 1 कर दी गई.
एस बॉर्डर पेट्रोल ने कहा कि नाव डूबने से 20 प्रवासी लापता हैं. फ़्लोरिडा कीज़ में कोस्ट गार्ड ने समुद्र में तैरने से बचे चार क्यूबाई और तीन अन्य को बचा लिया है.
तूफान की वजह से पूरे फ्लोरिडा और दक्षिण-पूर्वी राज्यों जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में करोड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.
करीब 2.5 मिलियन लोगों को फ्लोरिडा के कई तटों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और कई शेल्टर कैंप बनाए गए हैं.
इयान के कारण क्यूबा में एक दिन पहले से बिजली काट दी गई थी और तूफान के कारण देश के पावर नेटवर्क पर असर पड़ा है.
अमेरिका में रक्षा मंत्रालय का कहना है कि करीब 3200 नेशनल गार्ड फ्लोरिडा में मदद के लिए बुलाए गए हैं और 1,800 और रास्ते में हैं.
पर्यावरण में बदलाव के कारण समुद्री तटों पर कई ताकवर तूफान आ रहे हैं आने वाले समय में तूफानी हवाओं की गति भी बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही हैं.
(With inputs from AFP )