इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों का हमला, कोई हताहत नहीं

हूती विद्रोही यमन में सक्रिय एक इस्लामी राजनीतिक और सैन्य संगठन है. इनका उदय 1990 के दशक में हुआ था, जब उसने यमन सरकार के खिलाफ विद्रोह शुरू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर एक बड़े हमले में तेल अवीव एयरपोर्ट पर जोरदार हमला किया. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हूतियों की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला किया गया. इजरायली सेना (IDF) ने मिसाइल को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रही.

हूती विद्रोही कौन हैं? 

हूती विद्रोही यमन में सक्रिय एक इस्लामी राजनीतिक और सैन्य संगठन है. इनका उदय 1990 के दशक में हुआ था, जब उसने यमन सरकार के खिलाफ विद्रोह शुरू किया था. हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन हासिल है. इसका पूरा नाम 'अंसार अल्लाह' (Ansar Allah) है, जिसका अर्थ है 'अल्लाह के सहायक'. यमन सरकार के खिलाफ विरोध और इस्लामी कानूनों को लागू करना इस संगठन का मुख्य मकसद है.

इजरायल को अपना दुश्मन मानता है हूती

हूती विद्रोहियों के इजरायल से दुश्मनी की कई वजहें हैं. हूती इजरायल को अपना दुश्मन मानता है. उसका मानना है कि इज़रायल मध्य पूर्व में मुस्लिम देशों के खिलाफ काम करता है. इजरायल फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों का भी उल्लंघन करता है. इसके अलावा, हूतियों ने आरोप लगाया कि इजरायल यमन में उसके खिलाफ सैन्य अभियान चला रहा है. साथ ही सऊदी अरब को भी उसके खिलाफ लड़ने के लिए समर्थन दे रहा है.

Featured Video Of The Day
Israel Tel Aviv Airport Attacked By Houthi: इजरायल में आग की तबाही के बीच हूतियों की विनाशलीला