अस्पताल की तस्वीर, तलाक के चलते ब्लॉक अकाउंट... इस तरह 'ब्रैड पिट' ने महिला से ठगे 8 लाख यूरो

संदिग्ध अक्सर ही ऐनी की कॉल को नजरअंदाज करता था लेकिन उसने ऐनी को अपने प्यार पर यकीन दिलाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने वीडियो और फोटोज भेजीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अस्पताल में ली गई तस्वीरों और बहुत ही अच्छे से की गई बातचीत के कारण एक फ्रांसीसी महिला को यकीन हो गया कि वह एक्टर ब्रैड पिट से बात कर रही है और इस वजह से उसके साथ 800,000 यूरो का स्कैम हो गया. संदिग्ध ने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और उसे मेडिकल ट्रीटमेंट में मदद करने के लिए मना लिया. संदिग्ध ने फ्रांसीसी महिला को बताया कि एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के साथ चल रहे तलाक के मामले के कारण उसके बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं. 

सोशल मीडिया पर संदिग्ध खुद को ब्रैड पिट बता कर रहा था ऐनी से बात

53 वर्षीय ऐनी ने स्थानीय समाचार चैनल TF1 पर रविवार शाम प्रसारित शो "सेप्ट ए ह्यूट" में बताया कि जब वह टिग्नेस की स्की यात्रा पर थीं, तब उन्हें एक्टर की मां जेन एटा पिट के नाम के एक अकाउंट से एक मैसेज मिला. इसके एक दिन बाद एक्टर के नाम से बने एक अकाउंट ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया और दोनों की बातचीत शुरू हो गई और इसके बाद जल्द ही दोनों में दोस्ती हो गई. 

अपनी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल वक्त से गुजर रही थीं ऐनी

ऐनी ने एक करोड़पति से शादी की थी लेकिन वो अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. इसी बीच ब्रैड पिट बनकर संदिग्ध उनके साथ अपनी करीबियां बढ़ा रहा था और फेक अकाउंट से उन्हें कविताएं भेजता था और प्यार भरे मैसेज भेजता था. इससे ऐनी को लगने लगा कि वो ब्रैड पिट के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में हैं. उन्होंने कहा, "इस तरह के पुरुष बहुत कम हैं जो ऐसी बातें लिखते हैं. मुझे वह आदमी पसंद आया और वह जानता था कि महिलाओं से कैसे बात करनी है."

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने वीडियो और फोटो भेजता था संदिग्ध

BFMTV की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध अक्सर ही ऐनी की कॉल को नजरअंदाज करता था लेकिन उसने ऐनी को अपने प्यार पर यकीन दिलाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने वीडियो और फोटोज भेजीं थी. इतना ही नहीं उसने ऐनी को कहा था कि वह उससे शादी भी करेगा.  इतना ही नहीं संदिग्ध ने बोला था कि उसने ऐनी के लिए लग्जरी गिफ्ट भेजा है और इसके लिए उसे 9,000 यूरो देने होंगे लेकिन काफी वक्त बाद भी ऐनी को कोई गिफ्ट नहीं मिला था. 

Advertisement

2024 की है घटना

इसके कुछ वक्त बाद ही ऐनी का तलाक फाइनल हो गया और उसे 775,000 यूरो का मुआवजा मिला. इसके बाद संदिग्ध ने अस्पताल की और अधिक वीडियो और फोटो भेजनी शुरू कर दीं. उसने कहा कि वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी किडनी की सर्जरी होनी है. यह घोटाला 2024 में तब सामने आया जब ऐनी ने ब्रैड पिट के ज्वेलरी डिजाइनर इनेस डी रामोन के साथ संबंधों की रिपोर्ट देखी. इसके बाद उन्हें डिप्रेशन के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

स्पेन में ब्रैड पिट बनकर की गई थी 2 महिलाओं से ठगी

पिछले साल सितंबर में भी इसी तरह का स्कैम सामने आया था, जब स्पेन की पुलिस ने ऑनलाइन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए ब्रैड पिट बनकर दो महिलाओं से 325,000 यूरो ठगने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: 'नेशनल हेराल्ड की लूट', Bansuri Swaraj का Priyanka Gandhi को जवाब | NDTV India
Topics mentioned in this article