अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने क्या कहा?

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमले की घटना फिर सामने आई है. जिसपर भारत सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भारत सरकार ने मामले में सख्त एक्शन की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

अब कैलिफोर्निया में सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक स्वामीनारायण मंदिर के ऊपर हमला किया गया है. इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. अमेरिका के हिंदू संगठनों ने मंदिर पर हुए हमले की निंदा की है. भारत ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना की रविवार को कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई'' की मांग की. भारत ने घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने संबंधी घटना की खबर देखी है और “हम इस तरह के घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.''

उन्होंने कहा, “हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं.” जायसवाल घटना पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने शनिवार को कहा कि चीनो हिल्स में श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र को किया गया. ‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स' ने पोस्ट किया कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया तथा इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित मंदिर में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है.

इसने कहा, “हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है. चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे.”
 

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे