कौन हैं हिज्बुल्लाह के टॉप नेता, इजरायल कितनों को मार चुका है, जानिए हर एक बात

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार को लेबनान में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इजरायल-हिज्बुल्लाह युद्ध अब चरम पर पहुंच गया है.

Advertisement
Read Time: 4 mins

लेबनान में पेजर और संचार उपकरणों में दो दिनों तक हुए घातक विस्फोटों के बाद इजरायली सेना अब लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है. दूसरी और हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने इन हमलों के लिए इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है. इजरायली हमलों के बाद हिज्बुल्लाह ने भी जवाबी हमला करते हुए इजरायल के आर्म्स फैक्ट्री पर बमबारी की है. लेबनान के आतंकी समूह हिज्बुल्लाह के अनुसार गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद से अबतक हिज्बुल्लाह के 419 सदस्यों की मौत हो चुकी है. जबकि हजारों की संख्या में हिज्बुल्लाह से जुड़े हजारों लोग घायल हुए हैं.

बता दें 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर हमला कर दिया था. इस हमले में 1,200 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 251 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया. जिसमें हजारों फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

 आतंकवादी संगठन है हिज्बुल्लाह 

अमेरिका ने साल 1997 में हिज्बुल्लाह को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. अमेरिका की तरह है यूरोपीय संघ, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद सहित 60 से अधिक अन्य देश और संगठन भी हिज्बुल्लाह को आंशिक रूप से या पूर्ण तरह से आतंकवादी समूह घोषित कर चुके हैं. इस समय हिज्बुल्लाह से लगभग 40,000 लड़ाके जुड़े हुए हैं.

हिज्बुल्लाह शब्द का अर्थ है- पार्टी ऑफ गॉड. इसकी स्थापना 1975-90 के बीचकी गई थी. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है. हालांकि हिज्बुल्लाह खुद को शिया इस्लामी पॉलिटिकल पार्टी मानता है. हिज्बुल्लाह को ईरान का समर्थन हासिल है. ईरान से इसे भारी मात्रा में फंडिंग मिलती है

कौन हैं हिज्बुल्लाह के टॉप नेता

हसन नसरल्लाह

इस समय हिज्बुल्लाह की कामान हसन नसरल्लाह के हाथ में है. हसन नसरल्लाह हिज्बुल्लाह के प्रमुख हैं. साल1992 से ये हिज़्बुल्लाह के विस्तार में लगे हुए हैं. इन्होंने ही इजरायल से बदला लेने का ऐलान किया था. हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने 30 जुलाई को अपने सैन्य प्रमुख फुआद शुकर की हत्या के बाद इजरायल पर हमला करने का घोषण की थी. जिसके बाद से ही हिज्बुल्लाह और  इजरायल के बीच तनाव और बढ़ गया था. इजरायल लगातार हिज्बुल्लाह के लड़ाकों और ठिकानों को निशाना बनाने में लगा हुआ है. 

Advertisement

नईम कासिम

हसन नसरल्लाह के बाद नईम कासिम हिज़्बुल्लाह के दूसरे नंबर के नेता हैं.  नईम कासिम हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव हैं और इन्हें भी कई देशों ने आतंकवादी घोषित किया हुआ है. हिज्बुल्लाह के उप महासचिव नईम कासिम ने भी इजरायल से बदला लेने की चेतावनी दी है और साथ ही कहा है कि इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध अब "नए फेज" में प्रवेश कर गया है. 

Advertisement

हाशिम सफी अल-दीन (Hashim Safi al-Din)

हाशिम सफी अल-दीन (Hashim Safi al-Din) हिज़्बुल्लाह के विस्तार का काम करता है. हाशिम सफी अल-दीन शिया समर्थन हासिल करने विदेश संबंध विभाग, मीडिया, सामाजिक सेवाओं कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इसे नसरल्लाह का नामित उत्तराधिकारी माना जाता है.

Advertisement

हिज्बुल्लाह के ये नेता हुए हैं ढेर

फुआद शुक्र

इजरायल ने बेरूत पर एक हवाई हमले में में हिज्बुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया था. अपने शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र की मौत के बाद हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर एक के बाद एक कई रॉकेट दागे थे. अमेरिका ने  फुआद शुक्र को आतंकवादी घोषित किया था और उसपर करबी 40 करोड़ का इनाम भी था. इजरायल ने एक बयान में कहा था कि फुआद शुक्र के कहने पर ही 8 अक्टूबर से इजरायल पर हिज्बुल्लाह हमले कर रहा था.

Advertisement

तलाल हमियाह

इस तरह से इजरायल ने हिजबुल्लाह के उप प्रमुख तलाल हमियाह को भी एक हमले में मार गिराया था. तलाल हमियाह को भी अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था और उसपर भी मोटा इनाम रखा गया था. अपने इन दो बड़े नेताओं की मौत का बदला लेने की कसम हिज्बुल्लाह ने खाई है.

अबू हैदर

इराक के हिज्बुल्लाह ब्रिगेड का एक सीनियर कमांडर अबू हैदर शुक्रवार को दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक संदिग्ध इजरायली ड्रोन हमले में मारा गया था. यह हमला सुबह सैय्यदा जैनाब इलाके में एयरपोर्ट से सटी सड़क पर कमांडर के वाहन को निशाना बनाकर किया गया था.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: चलती ट्रेन से धकेलकर दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी जाहिद Encounter में ढेर