15 मिनट, सामने 70 करोड़, जितने गिन सको उतने ले जाओ: कंपनी ने ऐसे दिया बोनस

यह पहली बार नहीं है, जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने बोनस को लेकर सुर्खिया बटोरी हों. साल 2023 में, कंपनी ने अपने वार्षिक डिनर के दौरान अपने कर्मचारियों को बड़ी मात्रा में नकद वितरित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कंपनी ने नकद राशि टेबल पर रख दी और कर्मचारियों को पैसे गिनने के लिए 15 मिनट दिए.
नई दिल्ली:

अगर आपकी कंपनी आपके सामने बोनस के तौर पर 70 करोड़ रुपये रख दें, तो आप क्या करेंगे? चीन में कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां पर एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के सामने लगभग 70 करोड़ रुपये बोनस के तौर पेश किए और कहां की आप ये घर ले जा सकते हैं. हालांकि साथ में एक शर्त भी रखी गई और कहा गया कि आप जितना गिन सकते हैं, उतना ही घर ले जा सकते हो. ये मामला हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड का है. कंपनी ने नकद राशि टेबल पर रख दी और कर्मचारियों को अपने साल के अंत के बोनस को अधिकतम करने के लिए 15 मिनट दिए गए थे.

कर्मचारी ने बटोरे 12 लाख

कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें कंपनी के कर्मचारियों के आगे 70 करोड़ रुपये रखे हुए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में एक बड़ी सी टेबल पर ढेर सारे पैसे रखे हुए हैं. कर्मचारी जितना हो सके उतना पैसा निकालते हुए नज़र आ रहे है. एक कर्मचारी ने कथित तौर पर आवंटित समय में 100,000 युआन यानी करीब 12.07 लाख रुपये जमा किए. वीडियो के साथ लिखा गया है कि "हेनान कंपनी अपने साल के अंत में लाखों डॉलर का बोनस दे रही है. कर्मचारी जितनी नकदी गिन सकते हैं, घर ला सकते हैं."

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं. कुछ लोग कंपनी की सराहना कर रहे हैं. जबकि कुछ कंपनी पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने कंपनी की तारीफ करते हुए कहा, "यह वास्तव में प्रेरणादायक और शानदार है.  एक सोशल यूजर ने कहा, "यह वही कागजी कार्रवाई है, जो मैं चाहता हूँ. लेकिन कंपनी के पास अन्य योजनाएं थीं." किसी ने टिप्पणी की, "आप इस सर्कस के काम के बजाय सीधे कर्मचारी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. यह अपमानजनक है.

Advertisement

साल 2023 में भी दिया था ऐसे ही बोनस

यह पहली बार नहीं है, जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने बोनस को लेकर लेकर सुर्खिया बटोरीं हों. साल 2023 में, कंपनी ने अपने वार्षिक रात्रिभोज के दौरान अपने कर्मचारियों को बड़ी मात्रा में नकद वितरित किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-वित्तमंत्री जॉन मथाई को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा, प्रधानमंत्री नेहरू से किस बात पर था मतभेद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court के हर सवाल का Jagdambika Pal ने दिया जवाब | Waqf Amendment Law