''उसे जेल में ही मरना चाहिए'': फ्रांसीसी रेपिस्ट डोमिनिक पेलिकॉट के प्रति भारी नफरत से भरी है उसकी बेटी

डोमिनिक पेलिकॉट अपनी पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीला पदार्थ इसलिए देता था ताकि दर्जनों अजनबी लोग उसका रेप कर सकें, उसकी बेटी कैरोलीन डेरियन मानती है कि उसे भी पेलिकॉट ने नशीला पदार्थ दिया था और उसके साथ रेप किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गिसेले पेलिकॉट ने अदालत में बंद कमरे में सुनवाई का अधिकार त्याग दिया और मुकदमे में विजयी हुईं.
लंदन:

डोमिनिक पेलिकॉट को अपनी पूर्व पत्नी को नशीला पदार्थ देने का दोषी पाया गया था. वह पत्नी को नशीला पदार्थ इसलिए देता था ताकि दर्जनों अजनबी लोग उसका रेप कर सकें. पेलिकॉट की बेटी ने शनिवार को एक टिप्पणी में कहा कि उसके पिता को "जेल में मरना चाहिए."

पिछले महीने फ्रांस के दहला देने वाले एक मुकदमे के बाद पेलिकॉट को 20 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद अपने पहले टेलीविजन इंटरव्यू में कैरोलीन डेरियन ने बीबीसी को बताया कि उसके पिता "हमेशा से ही यौन विकृत व्यक्ति थे."

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी द्वारा सोमवार को प्रसारित किए जाने वाले "पेलिकॉट ट्रायल: द डॉटर्स स्टोरी" में डेरियन ने कहा, "उसे जेल में ही मरना चाहिए, वह एक खतरनाक आदमी है." 

अदालत ने पेलिकॉट को दोषी पाया 

फ्रांस के 72 साल के पेलिकॉट को उसकी पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीला पदार्थ देकर रेप करने तथा एक दशक से भी अधिक समय तक दर्जनों पुरुषों को ऐसा करने के लिए उकसाने का दोषी पाया गया. दक्षिण फ्रांस के शहर एविग्नन में तीन महीने तक चले पब्लिक ट्रायल के बाद करीब 50 सह-प्रतिवादियों को भी दोषी पाया गया तथा उन्हें तीन से 15 साल तक की सजा सुनाई गई.

गिसेले पेलिकॉट ने बंद कमरे में सुनवाई के अपने अधिकार को त्याग दिया. उन्हें उनकी हिम्मत और गरिमा के लिए हीरो के रूप में सम्मानित किया गया.

डेरियन ने कहा, "यह कोई तरीका नहीं है कि आप सुबह उठकर कहें, ठीक है, मैं अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देने जा रहा हूं. इसलिए मुझे लगता है कि उसके अंदर दो डोमिनिक्स एक साथ मौजूद हैं. उसने अंधेरे पक्ष को चुनने का फैसला किया."

Advertisement

उसने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि वह एक राक्षस है या नहीं, लेकिन उसे पूरी तरह से पता था कि उसने क्या किया, वह बीमार नहीं है. उसने सब कुछ होशोहवास में किया."

पिता के रिकॉर्ड में बेहोश डेरियन की नग्न तस्वीरें

डेरियन खुद मानती है कि उसे पेलिकॉट ने नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ रेप किया, क्योंकि उसके पिता के अपराधों के विस्तृत रिकॉर्ड में उसकी बेहोशी में नग्न शरीर की तस्वीरें पाई गईं. पेलिकॉट ने मुकदमे के दौरान इस बात से इनकार किया कि उसने कभी उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. दोनों के बीच कोर्ट रूम में झड़प हुई थी.

Advertisement

डेरियन ने बीबीसी को बताया, "वह हमेशा झूठ बोलता है. मुझे पता है कि उसने मुझे नशीला पदार्थ दिया था, शायद यौन शोषण के लिए, लेकिन मेरे पास कोई सबूत नहीं है." डेरियन ने कहा कि अब वह अपने पिता को सिर्फ़ "एक अजनबी" के रूप में देखती है. उसने कहा, "मैं सीधे अपराधी की ओर देखती हूं, यौन अपराधी के रूप में." 

यह इंटरव्यू ऐसे समय पर रिलीज हुआ है जब डेरियन एक टीवी डॉक्यूमेंट्री में रेप और यौन शोषण के लिए नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बताएंगी. 21 जनवरी को फ्रांस 2 द्वारा प्रसारित की जाने वाली 90 मिनट की इस फिल्म में छह अन्य पीड़ितों की गवाही शामिल होगी, जिन्हें अनजाने में नशीली दवाओं के सेवन के बाद रेप का शिकार होना पड़ा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक
Topics mentioned in this article