अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वकील ने रविवार को गोपनीय दस्तावेजों के रखने के मामले में आरोपित पूर्व राष्ट्रपति का बचाव किया. उन्होंने कहा कि फाइलें जिन्हें गोपनीय कहा जा रहा है वो उनके समय से ही सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह थीं. उन पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.
ट्रम्प मंगलवार को मियामी में संघीय अदालत में 37 आरोपों में पेश होंगे. इन आरोपों में जासूसी अधिनियम के उल्लंघन, गलत बयान देना और गोपनीय दस्तावेजों को गलत तरीके से निपटाने के बारे में साजिश शामिल है.
उनके वकीलों में से एक, अलीना हब्बा ने तर्क दिया कि ट्रम्प ने "कुछ भी गलत नहीं किया" और मामले में राहत पाने के लिए वो याचिका दायर नहीं करेंगे क्योंकि वे 2024 के चुनाव के लिए अपनी पार्टी के नामांकन की तैयारी में हैं.
हब्बा ने टॉक शो "फॉक्स न्यूज संडे" को बताया, "वे (ट्रंप) कभी अपराध स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि दस्तावेजों को सार्वजनिक करने में कुछ भी गलत नहीं था. यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. चुनाव में अड़चन डालने के लिए ये सबसे अच्छा उपाय है."
वहीं, हब्बा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा फ्लोरिडा में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी क्लब और ‘मार-ए-लागो एस्टेट' में की गई छापेमारी पर ट्रम्प की नाराजगी भी जाहिर की.
उन्होंने कहा, "उन्हें उस गोपनीय दस्तावेजों को रखने का पूरा अधिकार है जिसे उन्होंने सार्वजनिक कर दिया है. चीजें जो स्मृति चिन्ह हैं, चीजें जिन्हें लेने का उन्हें अधिकार है.
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "तो अगर मेरे पास ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें व्हाइट हाउस छोड़ने वाले राष्ट्रपति के रूप में रखने का मेरे पास अधिकार है, तो क्या मैं चाहूंगी कि लोग मेरी निजी चीजों को खंगालें? नहीं."
यह भी पढ़ें -
-- Video: अमेरिका में हाईवे पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहा, वाहन में लगी भीषण आग
-- कॉन्ट्रैक्ट रिन्युअल से पहले ट्विटर ने गूगल क्लाउड बिल को भरने से किया इनकार - रिपोर्ट