'वह देशभक्त हैं' : रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने विदेश नीति को लेकर की पीएम मोदी की तारीफ

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और रूस के बीच संबंधों को विशेष बताया. उन्होंने कहा, "हमने एक-दूसरे का समर्थन किया और यह अभी भी हो रहा है. मुझे यकीन है कि यह भविष्य में भी होगा". 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया था.

मास्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वाल्डाई डिस्कशन क्लब में अपने वार्षिक संबोधन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में उनके नेतृत्व में बहुत कुछ किया गया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को देशभक्त भी कहा. रॉयटर्स ने उनके बयान के अनुवाद में लिखा, पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ किया गया है. वह अपने देश के देशभक्त हैं. 'मेक इन इंडिया' का उनका विचार आर्थिक और नैतिकता दोनों में मायने रखता है. भविष्य भारत का है, इस पर गर्व हो सकता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है."

भारत के विकास को- ब्रिटिश उपनिवेश से आधुनिक राज्य तक, जबरदस्त बताते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि लगभग 1.5 बिलियन लोग और निश्चित विकास परिणाम सभी को भारत के सम्मान और प्रशंसा का कारण देते हैं.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने किया Twitter का अधिग्रहण, शीर्ष अधिकारियों को निकाला : रिपोर्ट

उन्होंने भारत और रूस के बीच संबंधों को विशेष बताया और कहा "हमारे पास कभी भी कोई मुश्किल मुद्दा नहीं था और हमने एक-दूसरे का समर्थन किया और यह अभी भी हो रहा है. मुझे यकीन है कि यह भविष्य में भी होगा". 

पुतिन ने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम मोदी ने उनसे उर्वरकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा है जो भारतीय कृषि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा "हमने वॉल्यूम में 7.6 गुना वृद्धि की है. कृषि में व्यापार लगभग दोगुना हो गया है."

बता दें रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया था. रूस-यूक्रेन युद्ध आज भी जारी है और इस मुद्दे पर भारत ने अपने आपको निष्पक्ष रखा है.

Video : प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से की बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article