हमास ने इजरायल के 13 बंधकों को किया रिहा, थाईलैंड के 10 और फिलीपींस के 1 नागरिक को भी छोड़ा

एक सैन्य बयान में जनता से बंधकों की निजता का सम्मान करने को कहा गया है. इजरायल में उतरने के बाद, उन्हें प्रारंभिक चिकित्सा देखभाल मिलेगी और अपने परिवारों से मिलने दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

चार दिन के युद्ध विराम समझौते के तहत गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 13 लोगों को रिहा कर दिया गया है. हमास ने राफ़ाह चेक प्वाइंट के रास्ते में इन 13 बंधकों को रेड क्रास को सौंपा. हमास ने थाईलैंड के 10 और फिलीपींस के 1 बंधक को भी छोड़ा है. थाईलैंड के प्रधानमंत्री की तरफ़ से इसकी पुष्टि की गई है.

इजरायल अपने जेलों से तीन गुना अधिक फ़िलिस्तीनी कैदियों, महिलाओं और किशोर लड़कों को रिहा करने के लिए तैयार है. प्रमुख मध्यस्थ कतर ने पुष्टि की कि हमास ने शुक्रवार को कुल 24 बंधकों को रिहा कर दिया है और इजरायल ने 39 महिलाओं और बच्चों को उसकी जेलों से रिहा कर दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा, "रिहा किए गए लोगों में 13 इजरायली नागरिक शामिल हैं, जिनमें से कुछ दोहरे नागरिक हैं, इसके अलावा 10 थाई नागरिक और एक फिलिपींस के नागरिक हैं."

थाईलैंड की प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने एक्स को कहा, हमास द्वारा 10 थाई बंधकों को पहले ही रिहा कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि दूतावास के अधिकारी मुक्त बंधकों को लेने वाले हैं.

थाविसिन ने कहा, "सुरक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि 10 थाई बंधकों को पहले ही रिहा कर दिया गया है. दूतावास के अधिकारी एक घंटे में उन्हें लेने जा रहे हैं. उनके नाम और विवरण जल्द ही मिलने चाहिए."

हमास, आज गाजा में एक अस्थायी युद्धविराम के हिस्से के रूप में, शुरू में इजरायली जेलों में बंद 39 फिलिस्तीनियों के बदले में 13 इजरायली बंधकों के एक समूह को पड़ोसी देश मिस्र को सौंपने वाला था.

शाम 4 बजे कैदियों की अदला-बदली से कुछ ही मिनट पहले, थाईलैंड ने घोषणा की कि 13 इजरायलियों के अलावा उसके 10 नागरिकों को भी रिहा किया जा रहा है.

Advertisement
एक सैन्य बयान में जनता से बंधकों की निजता का सम्मान करने को कहा गया है. इजरायल में उतरने के बाद, उन्हें प्रारंभिक चिकित्सा देखभाल मिलेगी और अपने परिवारों से मिलने दिया जाएगा.

इजरायल पिछले महीने सब्त के दिन देश के इतिहास के सबसे घातक हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाई गई महिलाओं और बच्चों की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.

इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, जब हमास के आतंकी 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी की सीमा में घुस आए, तो लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया और लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी गई.

Advertisement

इसके बाद इजरायल ने प्रतिशोध में हमास को कुचलने की कसम खाई और एक अभियान शुरू किया, जिसमें गाजा की हमास सरकार के अनुसार, तटीय क्षेत्र में लगभग 15,000 लोग मारे गए हैं.
 

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab Special: Foreign के पंजाबियों के लिए स्पेशल शो, देखें 2 January की पंजाब की Top News