"इज़रायल के जमीनी हमले की धमकी से 'ख़ौफज़दा' नहीं": हमास ने भी कर ली पूरी तैयारी...

इज़रायली सेना उत्‍तरी गाज़ा के बॉर्डर पर तैनात है और किसी भी समय जमीनी हमला कर सकती है. लेकिन हमास का कहना है कि वह इस संभावित जमीनी हमले से ख़ौफज़दा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Israel Hamas War: इज़रायल (Israel) ने गाज़ा पट्टी (Gaza Strip) से हमास (Hamas) के खत्‍मे का प्रण लिया है और जमीनी हमले के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस बीच हमास का कहना है कि वह इज़रायल के जमीनी हमले से ख़ौफज़दा नहीं हैं और इस हमले का सामना करने के लिए पूरी तरह से है. बता दें कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने उत्‍तरी गाज़ा बॉर्डर पर अपनी आर्मी और टैंक तैनात कर दिये हैं.  

हमास की मिलिट्री विंग के प्रवक्ता अबू ओबेदेह ने सोमवार को कहा, गाज़ा पट्टी पर इज़रायल के जमीनी हमले की धमकी से हम "ख़ौफज़दा नहीं हैं. हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं." टेलीविज़न पर प्रसारित एक बयान में उन्होंने कहा कि एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने 7 अक्टूबर को इज़रायल के दक्षिण में बड़े पैमाने पर हमले के बाद से 200 लोगों को बंदी बना रखा था, जबकि लगभग 50 को अन्य गुटों ने अलग-अलग स्थानों पर पकड़ रखा था.

इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, हमास के हमले से शुरू हुई हिंसा में इज़रायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. अबू ओबेदेह के अनुसार, "परिस्थितियां अनुकूल होने पर हम विदेशी कैदियों को रिहा कर देंगे." उन्होंने कहा कि गाजा पर इज़रायली हवाई हमलों में इज़रायल से बंधक बनाए गए कम से कम 22 लोग मारे गए हैं.

हमास के अधिकारियों के अनुसार, कुल मिलाकर 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी इलाके में इजरायली हमले में 2,750 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हैं. अब जमीनी हमले में इज़रायल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल, गाज़ा में पिछले कई सालों से हमास का कब्‍जा है. ऐसे में इज़रायली सैनिकों के लिए जमीनी हमला आसान नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति बाइडेन कल जाएंगे इजरायल, PM नेतन्याहू से पूछेंगे-अमेरिका से क्या मदद चाहिए? 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article