हमास चीफ ने नेतन्याहू पर गाजा संघर्ष विराम बातचीत की कोशिशों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया

कतर, मिस्र और अमेरिका के मध्यस्थों ने करीब सात महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए शनिवार को काहिरा में हमास प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध खत्म करने की हमास की मांग खारिज कर दी थी (फाइल फोटो).
दोहा:

Israel Hamas War: हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की अदला-बदली के मकसद से चल रही बातचीत में शामिल मध्यस्थों के प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया.

कतर में हनियेह ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू "आक्रामकता जारी रखने, संघर्ष के दायरे का विस्तार करने और विभिन्न मध्यस्थों और पार्टियों के माध्यम से किए गए प्रयासों को खत्म करने के लिए निरंतर नया औचित्य जताना चाहते हैं."

कतर, मिस्र और अमेरिका के मध्यस्थों ने करीब सात महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए नए प्रयासों में शनिवार को काहिरा में हमास प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. युद्ध के खिलाफ दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

बातचीत से जुड़े हमास के एक वरिष्ठ सूत्र ने एएफपी को बताया कि रविवार को वार्ता का "नया दौर" होगा. विनाशकारी युद्ध को रोकने की मांग कर रहे वार्ताकारों ने लड़ाई में शुरुआती 40 दिनों के विराम और फिलिस्तीनी कैदियों और बंधकों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है.

हनियेह ने कहा कि हमास ने "गंभीरता और सकारात्मकता" के साथ बातचीत की थी. हालांकि उन्होंने सवाल उठाया कि "अगर युद्धविराम इसका पहला परिणाम नहीं है तो समझौते का क्या मतलब है."

नेतन्याहू ने खारिज कर दी थी जंग खत्म करने की मांग  

इससे पहले नेतन्याहू ने युद्ध खत्म करने की हमास की मांग को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा, "इजरायल ऐसी स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है जिसमें हमास बटालियन अपने बंकरों से बाहर आएं, गाजा पर फिर से नियंत्रण करें, अपने सैन्य बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करें और वापस आकर इजरायल के नागरिकों को धमकाएं."

Advertisement

मिस्र, कतर और अमेरिका महीनों से इजराइल और हमास के बीच एक समझौते में मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं.

कतर में हमास के राजनीतिक कार्यालय के नेता ने कहा कि अमेरिका ने "इस कब्जे के लिए कवर प्रदान किया था, उसे विनाश और विनाश के हथियारों की आपूर्ति करने के बजाय इसे रोकना चाहिए."

Advertisement

हनियेह ने कहा कि हमास "चरणों में एक व्यापक और परस्पर समझौते तक पहुंचने, आक्रामकता को समाप्त करने, वापसी सुनिश्चित करने और एक गंभीर कैदी विनिमय समझौते को हासिल करने के लिए उत्सुक है."

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article