"4 महीने का सेवरेंस पैकेज, नई नौकरी में मदद" : जानें- Google से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा?

सुंदर पिचाई ने गूगल के छंटनी के फैसले पर खेद जताया, उन्होंने प्रभावित कर्मचारियों के लिए मदद के पैकेज की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि, कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली लोगों को अलविदा कहना होगा.
नई दिल्ली:

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया भर में 12 हजार कर्मचारियों को निकालेगी. Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने आज गूगल के कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है. इस पत्र में उन्होंने प्रभावित कर्मचारियों की मदद करने का भरोसा जताया है. उन्होंने गूगल के छंटनी के फैसले पर खेद जताया है.   

सुंदर पिचाई ने अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों से कहा है कि हम, ''पूरी नोटिफिकेशन अवधि (न्यूनतम 60 दिन) के दौरान कर्मचारियों को पे करेंगे.  हम सेवरेंस पैकेज का ऑफर दे रहे हैं जो कि 16 सप्ताह की सैलरी से शुरू होगा. इसके अलावा गूगल में सेवा के प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए दो सप्ताह की सैलरी शामिल होगी. कम से कम 16 सप्ताह के GSU वेस्टिंग में तेजी लाई जाएगी.'' 

उन्होंने कहा है कि, ''हम 2022 के बोनस और बाकी छुट्टियों का भुगतान करेंगे. हम प्रभावित लोगों को छह महीने तक स्वास्थ्य सुविधा सेवाएं, प्लेसमेंट में मदद और प्रभावितों को इमिग्रेशन में सहायता मुहैया कराएंगे.''

सुंदर पिचाई ने कहा है कि, ''अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को स्थानीय नीतियों के अनुसार मदद दी जाएगी.''

गूगल कर्मियों को संबोधित ई-मेल में सुंदर पिचाई ने कहा है कि, ''मेरे पास साझा करने के लिए कटु समाचार है. हमने अपने वर्कफोर्स में करीब 12,000 नौकरियां कम करने का फैसला लिया है. हम प्रभावित होने वाले अमेरिका के कर्मचारियों को पहले ही एक अलग ईमेल भेज चुके हैं. अन्य देशों में स्थानीय कानूनों और तौर तरीकों के कारण इस प्रक्रिया में अधिक समय लगेगा.''

उन्होंने कहा है कि, ''इसका मतलब कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली लोगों को अलविदा कहना होगा, जिन्हें हमने काम पर रखने के लिए कड़ी मेहनत की और जिनके साथ काम करना पसंद किया. मुझे इसका बहुत खेद है. तथ्य यह है कि ये परिवर्तन Googlers की जिंदगियों को प्रभावित करेंगे. यह फैसला मुझ पर भारी है. मैं उन निर्णयों के लिए पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं जिनके चलते हम इस स्थिति में पहुंच गए हैं.''

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू
Topics mentioned in this article