Germany Election Results: फ्रेडरिक मर्ज होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज ने स्वीकारी हार

जर्मनी के आम चुनाव में विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की पार्टी की जीत ने उन्हें जर्मनी के नए चांसलर बनने का रास्ता साफ कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जर्मनी के आम चुनाव में विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की पार्टी की जीत ने उन्हें जर्मनी के नए चांसलर बनने का रास्ता साफ कर दिया है. चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए मर्ज को बधाई दी है और अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा है कि चुनाव परिणाम खराब है और इसकी जिम्मेदारी वे स्वयं लेते हैं. यह जीत मर्ज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

फ्रेडरिक मर्ज की जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोशल ट्रुथ पर लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह, जर्मनी के लोग भी बिना किसी सामान्य ज्ञान के एजेंडे से थक गए हैं, खासकर ऊर्जा और आप्रवासन पर, जो इतने सालों से चला आ रहा है. यह जर्मनी के लिए एक महान दिन है."

जर्मनी की संसद बुंडेस्टाग में 630 सीटें हैं. किसी पार्टी के पास सीटों की संख्या उसके वोट शेयर से निर्धारित होती है. संसद में प्रवेश करने के लिए किसी पार्टी को कम से कम 5% वोट प्राप्त करने चाहिए. हालांकि, उन पार्टियों को अपवाद दिया जाता है जो कम से कम तीन चुनावी जिलों में विजयी उम्मीदवार उतारती हैं.
 

बताते चले कि यह चुनाव मूल रूप से तय समय से सात महीने पहले हो रहा है, क्योंकि नवंबर में मध्य वामपंथी चांसलर ओलाफ शोल्ज का गठबंधन टूट गया था, तीन साल का कार्यकाल अंदरूनी कलह से प्रभावित रहा था. मतदाताओं में व्यापक असंतोष है तथा किसी भी उम्मीदवार के प्रति कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!
Topics mentioned in this article