जोर्जिया : नौकरी के आखिरी दिन कोर्टरूम में मिली जज की लाश, जानिए क्या है पूरा मामला?

अधिकारी ने बताया कि डेड बॉडी देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो मौत सोमवार की रात को ही हुई हो. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉर्जिया:

जॉर्जिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, जॉब के आखिरी दिन, कोर्टरूम में स्टेट जज मृत अवस्था में पाए गए. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि स्टेट कोर्ट जज स्टीफन येकेल कोर्टरूम में मृत पाए गए. 74 साल के जज स्टीफन येकेल को मंगलवार को उनके कर्मचारी ने मृत अवस्था में पाया. सुबह करीब 10 बजे इफिंगम काउंटी स्टेट कोर्टहाउस के अंदर पाया गया. जांच में सामने आया है कि येकेल ने गवर्नर को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा देने का प्रयास किया था. पत्र में येकेल ने कहा कि वह 30 दिसंबर से इस्तीफा दे देंगे.

एफिनगम काउंटी शेरिफ के अधिकारियों ने बताया कि 74 वर्षीय स्टेट जज स्टीफन येकेल की मौत आत्महत्या के कारण हुई है. सबसे हैरानी वाली बात है कि जिस दिन उनकी मौत हुई है, वो जॉब का आखिरी दिन था.

क्या है पूरा मामला?

येकेल को 2 साल पहले बेंच ने 2 साल पहले स्टेट जज के तौर पर अपॉइन्ट किया गया था. 31 दिसंबर 2024 को वे रिटायर्ड हो रहे थे, मगर इसी बीच उन्होंने आत्महत्या कर सबको हैरान कर दिया. मृत पाए गए जज येकेल को 2022 में राज्य अदालत में नियुक्त किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने का प्रयास किया, लेकिन जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने इनकार कर दिया.

पुलिस ने क्या कहा?

एफिंघम काउंटी शेरिफ के अधिकारी जिम्मी मैकडफी ने पत्रकारों को बताया कि अचानक जिंदगी में सबकुछ सही चल रहा था, तभी कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं घटती हैं, जिनसे पूरा मामला शांत हो जाता है. 

अधिकारी ने बताया कि डेड बॉडी देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो मौत सोमवार की रात को ही हुई हो. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. पूरी बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगी. फिलहाल जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की को सारी डिटेल्स भेज दी गई है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का गद्दार टीचर! | कौन है Mohammed Yusuf Kataria? | Top News | Breaking News