दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में इजरायली हवाई हमले के बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दिया.
राफ़ा (फिलिस्तीनी क्षेत्र):
गाजा पट्टी और मिस्र के बीच राफ़ा बॉर्डर क्रासिंग के इलाके को सोमवार को एक सैन्य हमले की मार झेलनी पड़ी. एएफपी के संवाददाता के मुताबिक, यह वह इलाका है जहां सैकड़ों फ़िलिस्तीनी सीमा पार करने की उम्मीद में इकट्ठे हुए थे.
गाजा में हमास की ओर से सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमला करने के बाद पिछले हफ्ते इजराइली हवाई हमलों से गाजा के दक्षिण में बंद क्रॉसिंग पॉइंट का क्षेत्र कम से कम तीन बार प्रभावित हुआ. हमास के हमले के बाद इजराइल की ओर से चौतरफा हमले शुरू किए गए.
यह भी पढ़ें-
भारतीय मूल की दो इजराइली महिला सुरक्षा अधिकारी हमास के हमले में मारी गईं : सूत्र
हमास ने कर दी बेस्ट फ्रेंड की हत्या, दोस्त को इजराइल फेस्ट के दौरान 'रन फॉर लाइफ' याद आई
इजराइली टीवी स्टार का दावा, हमास के आतंकी ने बेटे और उसकी प्रेमिका की हत्या का वीडियो मां को भेजा
Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash में शहीद Namansh Syal की आखिरी विदाई की तस्वीरें कर देंगी भावुक |Syed Suhail














