गाजा पट्टी : इमारत में लगी भीषण आग, 9 बच्चों सहित 21 की मौत

जाबालिया में इंडोनेशियाई अस्पताल के प्रमुख सालेह अबू लैला ने एएफपी को बताया कि अस्पताल में कम से कम सात बच्चों के शव आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
जाबालिया, फिलिस्तीन:

गाजा शहर के उत्तर में एक घर में भीषण आग लगने से सात बच्चों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. हमास इस्लामवादी, जो इजरायल-नाकाबंदी वाले फिलिस्तीनी एन्क्लेव को नियंत्रित करते हैं. उन्होंने कहा कि अग्निशामकों ने जाबालिया में आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की है. गाजा की नागरिक सुरक्षा इकाई ने एक बयान में 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. जाबालिया में इंडोनेशियाई अस्पताल के प्रमुख सालेह अबू लैला ने एएफपी को बताया कि अस्पताल में कम से कम सात बच्चों के शव आए हैं.

हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. नागरिक सुरक्षा इकाई के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि घर में ईंधन जमा था. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित - एक अलग फिलिस्तीनी क्षेत्र - ने आग को "एक राष्ट्रीय त्रासदी" माना है. प्रवक्ता नबील अबू रुदीनेह ने एक बयान में कहा कि अब्बास ने शुक्रवार को शोक का दिन घोषित किया है. जिसमें झंडे आधे झुके रहेंगे और पीड़ितों के परिवारों को "उनकी पीड़ा कम करने" के लिए सहायता भेजने की पेशकश की.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क के खिलाफ बोलने पर SpaceX ने नौकरी से निकाला : पूर्व कर्मचारियों का आरोप

पीए के वरिष्ठ अधिकारी हुसैन अल शेख ने इज़राइल से इरेज़ क्रॉसिंग को खोलने का आग्रह किया. दरअसल ये गाजा को दक्षिणी इज़राइल से जोड़ता है और आमतौर पर ये रात में बंद रहता है. अल शेख ने कहा कि इसे खोलने से गंभीर रूप से घायल मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर गाजा पट्टी के बाहर इलाज करने के लिए भेजा जा सकेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article