दिल्ली से कनाडा तक गैंगस्टरों की दहशत: 24 घंटे में फायरिंग की चार बड़ी वारदातें, सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट वायरल

दिल्ली और कनाडा में पिछले 24 घंटों में चार बड़ी फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. तीन वारदातों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा है, जबकि एक घटना में रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है. फायरिंग के यह मामले दो दिल्ली से आए हैं जबकि दो केस कनाडा से सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली और कनाडा में चार बड़ी फायरिंग की घटनाओं में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंगों का नाम सामने आया है
  • रोहित खत्री की जिम के बाहर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.
  • ईस्ट दिल्ली विनोद नगर में करोड़ों की रंगदारी न देने पर बिजनेसमैन के घर हवाई फायरिंग की गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बीते 24 घंटे में दिल्ली और कनाडा में चार बड़ी फायरिंग की घटनाओं ने गैंगस्टरों की दहशत को फिर उजागर कर दिया है. तीन वारदातों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा है, जबकि एक घटना में रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है. सभी घटनाएं एक्सटॉर्शन सिंडिकेट से जुड़ी बताई जा रही हैं.

दिल्ली में दो फायरिंग

रोहित खत्री की पश्चिम विहार जिम के बाहर फायरिंग: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में लिखा, 'अगर अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे धरती से उठा दूंगा.'

ईस्ट दिल्ली विनोद नगर फायरिंग: बिजनेसमैन के घर पर हवाई फायरिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी. पैसे न देने पर फायरिंग की गई. दिल्ली पुलिस ने बिजनेसमैन को सुरक्षा दी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पश्चिम विहार में रोहित खत्री की जिम पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

कनाडा में दो फायरिंग

ब्रैम्पटन फायरिंग: जसवीर ढेसी के घर पर फायरिंग हुई. लॉरेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने पोस्ट में लिखा, 'जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसका यही हाल होगा.'

नॉर्थरिज ड्राइव और ब्रैंटफोर्ड फायरिंग: रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली. महेंद्र दिलाना ने धमकी भरे पोस्ट में लिखा, 'अगली बार गोली घर पर नहीं, छाती पर चलेगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आने की कोशिश में अबू सालेम... भाई के निधन पर मांगी 14 दिन की पैरोल, सरकार ने रखा 2 दिन का विकल्प

सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट

गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वारदातों की जिम्मेदारी ली और विरोधियों को चेतावनी दी. पोस्ट में धार्मिक नारे और हैशटैग के साथ खुलेआम धमकियां दी गईं.

Advertisement

पुलिस की चुनौती

दिल्ली पुलिस और कनाडा की एजेंसियां इन घटनाओं की जांच में जुटी हैं. दिल्ली में दो जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. कनाडा में भी पुलिस ने फायरिंग के वीडियो की जांच शुरू कर दी है.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Chiranjeevi Fan Death: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते-देखते थिएटर में फैन की मौत से सनसनी!