तेल रिफाइनरी से लेकर सैन्य ठिकानों तक... IDF ने कहा तेहरान पर हमारे हमले लगातार जारी हैं

 इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनका देश ईरानी शासन के हर ठिकाने और लक्ष्य पर हमला करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार जारी है. इजराइल की तरफ से ईरान के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने शनिवार को दावा किया कि इजराइली वायु सेना ने ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त कर दी है. ईरान के हमले को देखते हुए इजरायल ने रात में ही अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसमें अपने नागरिकों से उन्होंने अगले आदेश तक सुरक्षित जगहों पर छिपने की अपील की. जिसके बाद लोग अपने बच्चों के साथ बंकरों में जाते देखे गए. वहीं IDF ने दावा किया कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से इजरायल पर हमला कर सकता है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनका देश ईरानी शासन के हर ठिकाने और लक्ष्य पर हमला करेगा. नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में नागरिकों से कहा, ‘‘निकट भविष्य में, आप तेहरान के आसमान पर इजराइली वायु सेना के विमान देखेंगे. हम अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर लक्ष्य पर हमला करेंगे.'' उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान ने अब तक जो कुछ अनुभव किया है, वह आने वाले दिनों में उसे जो सामना करना होगा, उसके आगे कुछ भी नहीं है. 

ईरान-इजराइल टेंशन के बीच ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर बात हुई. पुतिन ने दोनों के बीच की जंग को खत्म करने की बात अमेरिकी राष्ट्रपति से कही. जिस पर ट्रंप ने उल्टा पुतिन को ही नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की टेंशन तो खत्म हो जाएगी लेकिन रूस-यूक्रेन की जंग भी खत्म होनी चाहिए.

इजरायल पर ईरान ने दागी मिसाइलें

हाइफा शहर के स्काईलाइन पर मिसाइलें नजर आईं, जिससे वहां के लोग दहशत में थे. ईरान लगातार बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन से हमला करता रहा और  इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम इन मिसाइलों को हवा में ही इंटरसेप्ट करने में जुट गया.

ये भी पढ़ें-: तेल डिपो पर बमबारी, खामेनेई के शहर तक पहुंच, हूती नेता को मारा... ईरान-इजरायल के बीच आधी रात हुआ क्या, 10 बातें

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: पाक की हार पर बौखलाए पाकिस्तानी फैंस, कहा- ये नहीं सुधरेंगे | Asia Cup 2025
Topics mentioned in this article