कोरोना की पांचवीं लहर की दस्तक कर रहे महसूस : फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री बोले

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को 11,883 नए मामले दर्ज किए गए. वहां, लगातार दूसरे दिन 10,000 से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
पेरिस:

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने बुधवार को कहा कि फ्रांस कोरोनोवायरस महामारी की पांचवीं लहर की शुरुआत में है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अभी रिपोर्ट में लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्री वेरन ने टीएफ 1 चैनल पर कहा, 'कई पड़ोसी देश पहले से ही कोविड-19 ​महामारी की पांचवीं लहर में हैं, जो हम फ्रांस में अनुभव कर रहे हैं. यह स्पष्ट रूप से कोरोना की पांचवीं लहर की शुरुआत की तरह दिखता है.'

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को 11,883 नए मामले दर्ज किए गए. वहां, लगातार दूसरे दिन 10,000 से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं. 

महाराष्ट्र के इस जिले में कोरोना टीकाकरण नहीं कराने वालों को न मिलेगा राशन, न ही ईंधन

बता दें, दुनिया का लगभग हर देश कोरोना माहमारी से जूझ रहा है. भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्त कहर मचाया था. यहां अभी तक  4,61,849 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं. वहीं, बुधवार तक 3,43,88,579 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके थे. जिसमें से 3,37,87,047 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. हालांकि, सक्रिय मामलों की  बात करें तो उनकी संख्या अभी घटकर 1,39,683 हो गई है, जो 264 दिन में सबसे कम है.

Covaxin और Covishield को अमेरिका-रूस सहित 96 देशों ने दी मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

भारत में लगातार 33 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 136 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. टीकाकरण की बात करें तो राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 109.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. 

अफवाह बनाम हकीकत: यूरोप में 55 फीसद बढ़े कोरोना के मामले, जानिए भारत के लिए क्‍या है चिंता

Featured Video Of The Day
Hardeep Puri EXCLUSIVE: लोगों को मुफ्त की आदत... Congress के आरोपों पर क्या-क्या बोले हरदीप पुरी
Topics mentioned in this article