अमेरिका के ओक्लाहोमा में बवंडर आने से चार की मौत, कई घर और इमारतें नष्ट

राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, शहर के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई थी. स्टिट ने कहा, "ऐसा लगता है जैसे यहां सल्फर में हर व्यापारिक प्रतिष्ठान नष्ट हो गया है मेरे गवर्नर बनने के बाद से यह निश्चित रूप से ऐसी क्षति मैंने नहीं देखी है".

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के ओक्लाहोमा में शनिवार रात से कई बड़े बवंडर आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्टिट के हवाले से रविवार को बताया कि दक्षिण ओक्लाहोमा में मुर्रे काउंटी के सर्वाधिक प्रभावित शहर सल्फर में कम से कम दो बड़े बवंडर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए कई घर और इमारतें नष्ट हो गईं.

राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, शहर के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई थी. स्टिट ने कहा, "ऐसा लगता है जैसे यहां सल्फर में हर व्यापारिक प्रतिष्ठान नष्ट हो गया है मेरे गवर्नर बनने के बाद से यह निश्चित रूप से ऐसी क्षति मैंने नहीं देखी है". होल्डनविले शहर में एक शिशु सहित दो अन्य की मौत हो गई वहां कम से कम 14 घर भी क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि चौथे व्यक्ति की मौत एक अंतरराज्यीय सड़क के पास हुई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को लगभग 4.7 करोड़ लोगों को खराब मौसम का खतरा है, जब मिसौरी से टेक्सास तक तूफान, भारी बारिश और बड़े ओले गिरने का खतरा बना हुआ है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा, "गंभीर मौसम के अलावा, कभी-कभी इन तूफानों के साथ तेज बारिश की भी संभावना है, जिससे मध्यम से स्थानीय स्तर पर अचानक बाढ़ आने की आशंका है."

ये भी पढ़ें : ईरान ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की

ये भी पढ़ें : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC
Topics mentioned in this article