ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने तत्काल प्रभाव से सांसद पद से दिया इस्तीफा

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें "प्रिविलेज कमेटी से एक पत्र मिला है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि वे मुझे संसद से बाहर निकालने के लिए मेरे खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दृढ़ हैं".

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जॉनसन संसदीय जांच के बीच अपने राजनीतिक भविष्य के लिए लड़ रहे थे. (फाइल फोटो)

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार संसद को गुमराह करने को लेकर दंडित किए जाने की सूचना मिलने के बाद बोरिस जॉनसन ने कहा कि वे ब्रिटेन के सांसद के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं. उनके इस्तीफा देने के कारण अब खाली हुए सीट पर उप चुनाव होने के आसार हैं. 

बता दें कि जॉनसन संसदीय जांच के बीच अपने राजनीतिक भविष्य के लिए लड़ रहे थे. उनपर आरोप था कि क्या उन्होंने हाउस ऑफ़ कॉमन्स को गुमराह किया जब उन्होंने कहा कि सभी COVID-19 नियमों का पालन किया गया था. 

अगर ये सिद्ध होता कि उन्होंने संसद को लापरवाही से या जानबूझकर गुमराह किया तो संसद की प्रिविलेज कमेटी सिफारिश कर सकती थी कि जॉनसन को 10 दिनों से अधिक समय के लिए संसद से निलंबित कर दिया जाए. लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर संभावित रूप से अपनी सीट के लिए चुनाव शुरू कर दिया. 

पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा कि उन्हें "प्रिविलेज कमेटी से एक पत्र मिला है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि वे मुझे संसद से बाहर निकालने के लिए मेरे खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दृढ़ हैं". उन्होंने कहा, "समिति के अधिकांश सदस्यों, विशेष रूप से अध्यक्ष ने सबूत देखने से पहले ही मेरे अपराध के बारे में गहरी पूर्वाग्रहपूर्ण टिप्पणी की थी." 

गौरतलब है कि जॉनसन, जिनका प्रीमियरशिप डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय और निवास में COVID नियम तोड़कर लॉकडाउन पार्टियां करने कारण अपनी पार्टी और पूरे ब्रिटेन में भड़के गुस्से ने खत्म कर दिया था, ने समिति पर कंगारू कोर्ट का उदाहरण होने का आरोप लगाया. 

यह भी पढ़ें -
-- Instagram को बाल यौन शोषण नेटवर्क का "सबसे अहम प्लेटफॉर्म" बताने वाली रिपोर्ट पर Meta ने दिया जवाब

-- गुप्त दस्तावेज़ मामला, पॉर्न स्टार को गुपचुप तरीके से पैसे देने...: डोनाल्ड ट्रम्प के बढ़ते कानूनी संकट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration
Topics mentioned in this article