पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली इलेक्शन में जीत का दावा किया

Pakistan Election Result 2024 : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय चुनावों में जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो).
इस्लामाबाद:

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय चुनावों में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी  बनकर उभरी है. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.  

नवाज शरीफ ने यह खुलासा नहीं किया कि उनकी पार्टी ने कितनी सीटें जीती हैं. जिन 265 सीटों पर वोटिंग हुई थी उनमें से कुछ की गिनती अभी भी जारी है.

चुनाव पैनल की ओर से प्रकाशित ताजा गणना से पता चला है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने 42 सीटें जीती हैं, जो कि सरकार बनाने का दावा करने के लिए जरूरी 133 के आंकड़े से बहुत कम हैं. 

शरीफ ने कहा कि उनके प्रतिनिधि गठबंधन सरकार बनाने के बारे में बात करने के लिए अन्य राजनीतिक दलों से मिलेंगे.

इससे पहले आज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने कहा था कि उसके प्रमुख नवाज शरीफ आम चुनाव के अंतिम नतीजों के बाद ‘‘विजयी भाषण'' देने के लिए तैयार हैं और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के संपर्क में हैं.

पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव हुए, जिसमें धांधली के आरोप लगे और छिटपुट हिंसा भी हुई थी.

इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पीएमएल-एन दोनों ही चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके 74 वर्षीय शरीफ सेना के समर्थन से चुनाव में रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

पीएमएल-एन की नेता एवं शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘कल रात मीडिया के एक वर्ग द्वारा जानबूझकर बनाई गई गलत धारणा के विपरीत, पीएमएल-एन केंद्र और पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है.'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नतीजे आने अभी बाकी हैं. अंतिम नतीजे मिलते ही एमएनएस (मियां नवाज शरीफ) विजय भाषण के लिए पीएमएल-एन मुख्यालय जाएंगे. इंशा अल्लाह.''

इस बीच, पीएमएल-एन नेता इशाक डार ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में विजयी होने वाले निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के संपर्क में हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ‘जियो न्यूज' से कहा, ‘‘निर्दलीयों ने हमसे संपर्क किया है और वे संविधान के मुताबिक अगले 72 घंटे में किसी पार्टी में शामिल होंगे.''

Advertisement

डार ने कहा कि पीएमएल-एन किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं कर सकती . उन्होंने कहा कि उनसे ऐसे उम्मीदवार संपर्क कर रहे हैं जो उनकी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘यदि निर्दलीय किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए तो वे आरक्षित सीटें गंवा देंगे.''

नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं.

Advertisement

डार ने दावा किया कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी के पास पंजाब में बहुमत है और उसने चुनावों में नेशनल असेंबली की ज्यादातर सीट जीत ली हैं. उन्होंने दावा किया कि देर रात घोषित नतीजों के मुताबिक, पीएमएल-एन कई सीट पर आगे थी.

(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: Delhi Assembly Elections के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसे मिला Ticket?