इजरायल हमले पर मिया खलीफा को पोस्ट करना पड़ा महंगा, बिजनेस डील से धोना पड़ा हाथ

शापिरो की डील मिया खलीफा के साथ फाइनल दौर में थी. लेकिन मिया के फिलिस्तीन (Israel-Palestine War) को समर्थन करने की वजह से यह डील उनके हाथ से चली गई. शापिरो ने यह डील कैंसिल करने का ऐलान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मिया खलीफा ने फिलिस्तीन को किया समर्थन
नई दिल्ली:

इजरायल-गाजा युद्ध पर घृणित टिप्पणी कर पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa On Israel-Palestine War) मुश्किल में फंस गई हैं. उनके हाथ से एक बिजनेस डील चली गई है. मिया खलीफा ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिलिस्तीन का समर्थन किया है. उन्होंने फिलिस्तीन के आतंकियों को फ्रीडर फाइटर कहकर संबोधित किया. मीया ने कहा कि क्या कोई फिलिस्तीन के फ्रीडम फाइटर्स को कह  सकता है कि वह अपने फोन को पलटें और होरिजोंटल फिल्म बनाएं. उनका यह पोस्ट लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. फिलिस्तीन के समर्थन में की गई इस टिप्पणी के बाद उनको कनाडाई ब्रॉडकास्टर और रेडियो होस्ट टॉड शापिरो के साथ होने वाली एक बिजनेस डील से निकाल दिया गया है.

ये भी पढे़ं-ग्राउंड रिपोर्ट : सन्नाटा, सुनसान सड़कें, बंकर में छिपना मजबूरी..., ऐसा है इजरायल का हाल

Advertisement

शापिरो की डील मिया खलीफा के साथ फाइनल दौर में थी. लेकिन मिया के एक बयान से यह डील उनके हाथ से चली गई. शापिरो ने यह डील कैंसिल करने का ऐलान कर दिया. शापिरो ने एख ट्वीट कर कहा कि मिया खलीफा, यह ट्वीट बहुत ही भयावह है. आप खुद को तुरंत प्रभाव से डील से निकाल दिया गया समझें. यह ट्वीट बहुत ही घृणित है. आगे बढ़ें और खुद को बेहतर इंसान बनाएं. मौतों, बलात्कार, मारपीट और बंधक बनाए जाने के तथ्य को नजरअंदाज करना वास्तव में घृणित है. इस त्रासदी की स्थिति में सभी इंसानों को एकसाथ आने की जरूरत है. शापिरो ने कहा कि वह मिया के एक बेहतर इंसान बनने की प्रार्थना करते हैं. 

Advertisement

Advertisement

शापिरो द्वारा डील से निकाले जाने पर मिया खलीफा की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मिया ने कहा कि  फिलिस्तीन का समर्थन करने से उनके लिए बिजनेस के अवसर खत्म हो गए हैं, लेकिन उनको खुद पर ज्यादा गुस्सा आ रहा है कि उन्होंने डील पर बात करने से पहले यह चेक नहीं किया कि वह यहूदियों के साथ बिजनेस करने जा रही थीं. यह उनकी गलती है.

Advertisement

मिया खलीफा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा वह यह साफ कर देना चाहती हैं कि उनका बयान किसी भी तरह से हिंसा फैलाने को प्रेरित करने के लिए नहीं है. उन्होंने खास तौर पर फिलिस्तीनी नागरिक, जो कि हर दिन आजादी के लिए लड़ रहे हैं, उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कहा है. 


मिया खलीफा ने अप्रत्यक्ष रूप से शापिरो के लिए कि तुम मेरा नाम दोबारा लेने से पहले दिशा और उद्देश्य की कमी वाली अपनी छोटी सी कंपनी की चिंता करो. मैं आज और हमेशा उत्पीड़न से लड़ने वाले सभी लोगों के साथ खड़ी हूं, अपने छोटे प्रोजेक्ट में मेरे निवेश के लिए भीख मांगने से पहले अपनी रिसर्च करो. उन्होंने कहा कि मैं लेबनान से हूं, क्या तुम पागल हो जो मुझसे उपनिवेशवाद के पक्ष में होने की उम्मीद कर रहे हो.

बता दें कि इज़रायल पर हमास के हमले और जवाबी कार्रवाई में अभी तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को मिट्टी में मिला देने की कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध की शुरुआत हमास ने की है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे.

ये भी पढ़ें-VIDEO : गाड़ी में भाग रहे हथियारबंद आतंकियों को इजरायली पुलिस ने बीच सड़क पर घेरकर मारा

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News