"अच्छी छवि बनाएं": अमेरिका में भारतीय महिला के चोरी करते पकड़े जाने के बाद विदेश मंत्रालय

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस सप्ताह एक वीज़ा चेतावनी जारी की, जिसमें कहा गया कि अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर वीज़ा रद्द किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विदेश मंत्रालय ने विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों से वहां के कानूनों का पूर्ण सम्मान और पालन करने का आग्रह किया है.
  • इलिनोइस के टारगेट स्टोर में एक भारतीय महिला ने बड़ी मात्रा में सामान चोरी करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया.
  • अमेरिकी दूतावास ने वीज़ा चेतावनी जारी की है कि चोरी या अपराध करने पर वीज़ा रद्द किया जा सकता है और पुनः प्रवेश मना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों से वहां के कानूनों का पालन करने का आग्रह किया. यह बयान एक वायरल वीडियो पर आया है. इस वीडियो में कथित तौर पर एक भारतीय महिला को पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया है, क्योंकि उसने अमेरिका के एक महंगे स्टोर से कई सामान चुराने की कोशिश की थी.

विदेश मंत्रालय का बयान

साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "जब कोई व्यक्ति किसी भी देश में रहता है - चाहे वह उस देश का नागरिक हो या विदेशी नागरिक - तो यह उसकी ज़िम्मेदारी है कि वह वहां के कानूनों का पालन करे."

जायसवाल ने आगे कहा, "जब भी हमारे लोग विदेश जाते हैं, हम उनसे हमेशा उस देश के कानूनों का सम्मान करने और उनका पालन करने का आग्रह करते हैं, ताकि वे अपनी एक अच्छी और सकारात्मक छवि बना सकें और उनके माध्यम से हमारे देश की भी अच्छी छवि पेश कर सकें."

मामला क्या है

महिला ने कथित तौर पर इलिनोइस के एक टारगेट स्टोर में सात घंटे से ज़्यादा समय बिताया और 1,300 डॉलर (करीब 1.1 लाख रुपये) का सामान लिया और बिना पैसे दिए स्टोर से निकलने की कोशिश की. यह घटना मई में हुई थी और टारगेट के एक कर्मचारी और महिला के बीच हुई झड़प के वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया.

वीडियो में, उसे सामान के पैसे देने की पेशकश करते हुए भी सुना जा सकता है. वो कहती है, "अगर ऐसा है तो आपको परेशान करने के लिए मुझे बहुत दुख है. मैं इस देश की नहीं हूं. मैं यहां नहीं रहूंगी."

महिला से पूछताछ कर रही महिला पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया, "क्या भारत में आपको चीज़ें चुराने की इजाज़त है? मुझे नहीं लगता."

Advertisement

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस सप्ताह एक वीज़ा चेतावनी जारी की, जिसमें कहा गया कि अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर वीज़ा रद्द किया जा सकता है. एक्स पर एक पोस्ट में, दूतावास ने आगे कहा कि इस तरह के कृत्य किसी व्यक्ति को भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य बना सकते हैं और उन्हें अमेरिका में दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Conversion Case: UP ATS की बड़ी कार्रवाई, Chhangur के सहयोगी सबरोज और शहाबुद्दीन Arrested | BREAKING
Topics mentioned in this article