विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे तंजानिया, दोनों देशों की संयुक्त आयोग की 10वीं बैठक की करेंगे सह-अध्यक्षता

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत और तंजानिया के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ व मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. जयशंकर की तंजानिया यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर
जंजीबार (तंजानिया):

विदेश मंत्री एस. जयशंकर तंजानिया की दो दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार को जंजीबार पहुंचे. इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और तंजानिया का दौरा कर रहे भारतीय नौसेना जहाज 'त्रिशूल' पर आयोजित स्वागत समारोह में भी भाग लेंगे. जयशंकर ने तंजानिया पहुंचने के बाद ट्वीट किया, "जंजीबार में आगमन. गर्मजोशी से स्वागत के लिए पर्यटन मंत्री सिमाई सईद को धन्यवाद. तंजानिया में अपने कार्यक्रम को लेकर उत्सुक हूं, जिससे हमारी ऐतिहासिक साझेदारी और गहरी होगी."

जयशंकर 5-6 जुलाई को जंजीबार की यात्रा करेंगे, जहां वह भारत सरकार से मिले कर्ज से बन रही जल आपूर्ति परियोजना की समीक्षा करेंगे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह तंजानिया यात्रा पर गए भारतीय नौसेना के जहाज 'त्रिशूल' पर आयोजित एक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे. इसके बाद विदेश मंत्री 7-8 जुलाई तक तंजानिया के दार-ए-सलाम शहर की यात्रा करेंगे, जहां वह अपने समकक्ष के साथ भारत-तंजानिया संयुक्त आयोग की 10वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे और कई कैबिनेट मंत्रियों समेत देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

"अच्छी विदेश नीति के बिना, पेट्रोल की कीमत..." : विदेश मंत्री एस जयशंकर

यात्रा के दौरान, वह भारत के संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों से मिलेंगे और भारत-तंजानिया व्यापार बैठक की शुरुआत करेंगे.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह दार-ए-सलाम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे.

भारत और तंजानिया के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ व मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है, "जयशंकर की तंजानिया यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी."

संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत ने नहीं, बल्कि चीन ने पैदा की : विदेश मंत्री जयशंकर

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report
Topics mentioned in this article