नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 33 की मौत, बारिश के कहर से हजारों को बचाया गया

 नेपाल में मानसून आमतौर पर जून में शुरू होता है और अक्टूबर में समाप्त हो जाता है. नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, इस साल हिमस्खलन और भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ से करीब 110 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नेपाल में मौसम में सुधार नहीं होने के कारण बचावकार्य में बाधा आ रही है. (File Photo)

नेपाल (Nepal)  में पिछले एक हफ्ते भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ (Flash Floods) और भूस्खलन (Landslide)  में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी करके यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मॉनसून बारिश से उत्तर-पश्चिम में करनाली प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस प्रांत से हजारों निवासियों को सुरक्षित निकाला गया. नेपाल में मानसून आमतौर पर जून में शुरू होता है और अक्टूबर में समाप्त हो जाता है. नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, इस साल हिमस्खलन और भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ से करीब 110 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

बीबीसी ने बताया कि पूरे प्रांत में कम से कम 22 लोग अब भी लापता हैं और इसी दौरान कई अन्य घायल हुए हैं.

बचावकर्मियों को पर्वतीयक्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण यहां तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

अन्नपूर्णा पोस्ट में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हमने सुरखेत से हेलीकॉप्टर को बचावकार्य के लिए तैनात किया है."

उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार नहीं होने के कारण बचावकार्य में बाधा आ रही है. निचले कालीकोट जिले से पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश की चेतावनी के बीच हजारों लोगों को उनके घरों से निकाला गया.

Advertisement

नेपाल के आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि प्रांत के कुछ इलाकों में करनाली नदी का जलस्तर 39 फीट से अधिक तक बढ़ गई है और नदी पर बने कई पुल भी बह गए.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने हेलीकॉप्टरों से क्षेत्र को सहायता भेजी है.

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसियों ने कहा कि वे नेपाल में सबसे बुरी तरह प्रभावित समुदायों को भोजन और दवा वितरित कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी
Topics mentioned in this article