पहले युद्ध विराम, फिर शांति वार्ता... पुतिन के प्रस्‍ताव पर जेलेंस्‍की की खरी-खरी

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बयान को सकारात्‍मक संकेत बताते हुए जेलेंस्‍की ने कहा, "पूरी दुनिया बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी और किसी भी युद्ध को वास्तव में समाप्त करने का पहला कदम युद्ध विराम है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के बयान को लेकर जेलेंस्‍की ने सकारात्‍मक कदम बताया है. (फाइल)
कीव:

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लंबा वक्‍त बीच चुका है, लेकिन अभी भी यह युद्ध जारी है. हालांकि अब करीब तीन साल बाद यह युद्ध समाप्‍त करने की दिशा में रूस ने एक कदम बढ़ाया है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन के साथ 15 मई को सीधी वार्ता का प्रस्‍ताव रखा है. इसे लेकर के यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने खुशी जताई है और इसे सकारात्‍मक संकेत बताया है. हालांकि जेलेंस्‍की ने कहा कि शांति वार्ता शुरू होने से पहले युद्ध विराम होना चाहिए. 

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बयान को लेकर जेलेंस्‍की ने कहा, "सकारात्मक संकेत है कि रूस ने आखिरकार युद्ध को समाप्त करने पर विचार करना शुरू कर दिया है. दुनिया लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी और किसी भी युद्ध को वास्तव में समाप्त करने का सबसे पहला कदम सीजफायर है."

एक भी हत्‍या का कोई मतलब नहीं: जेलेंस्‍की

साथ ही कहा, "एक दिन भी हत्या जारी रखने का कोई मतलब नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि रूस कल यानी 12 मई से पूर्ण, स्थायी और विश्वसनीय युद्ध विराम की पुष्टि करेगा और यूक्रेन इसके लिए तैयार है."

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रात में मीडिया को दिए गए बयान में युद्ध विराम प्रस्ताव को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया. साथ ही 15 मई को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ सीधी वार्ता पुनः शुरू करने का प्रस्ताव रखा. 

तुर्किये वार्ता की मेजबानी करने के लिए तैयार: अर्दोगन

उधर, तुर्किये के राष्‍ट्रपति रेचप तैयब अर्दोगन ने रविवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि तुर्किये, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम और स्थायी शांति के लिए वार्ता की मेजबानी करने के लिए तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या GAGAN System बचा सकता था Ajit Pawar की जान? Plane Registration के 28 Days का वो बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article