स्वेज नहर में पिछले 6 दिनों से फंसा विशालकाय जहाज फिर से चल पड़ा, दुनिया ने ली राहत की सांस

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रू शिप को आगे बढ़ाने में तो कामयाब हो गया, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट है कि स्वेज नहर कब तक ट्रैफिक के लिए खुलेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
काहिरा (मिस्त्र):

पिछले 6 दिनों से स्वेज नहर में फंसा विशालकाय मालवाहक जहाज Ever Given आखिरकार चल पड़ा है. समुद्री सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी इंचकेप शिपिंग ने यह जानकारी दी. इस जहाज के निकलने से स्वेज नहर का बाधित रास्ता फिर से खुल सकेगा. एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला एवर गिवेन नामक विशाल जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था. दुनिया के सबसे अहम व्यापार मार्ग पर इस जहाज के फंसने से व्यापार पर बुरा असर पड़ा है. 

इंचकेप ने सोमवार को ट्वीट में कहा, "एमवी एवर गिवेन ने 29 मार्च 2021 को 4 बजकर 30 मिनट पर फिर से चलना शुरू कर दिया है. उसे फिलहाल सुरक्षित किया जा रहा है. अगले चरण के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने के बाद वह आगे बढ़ेगा." 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रू शिप को आगे बढ़ाने में तो कामयाब हो गया, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट है कि स्वेज नहर कब तक ट्रैफिक के लिए खुलेगा. 

ताइवान की कंपनी एवरग्रीन मरीन कॉर्प द्वारा संचालित 400 मीटर लंबी एवर गिवेन शिप के भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग में फंसने के कारण दिक्कत खड़ी हो गई. 300 से अधिक जहाज इस मार्ग में प्रवेश करने या अपनी यात्रा पूरी करने का इंतजार कर रहे हैं. 

स्वेज नहर में फंसे विशाल जहाज को हटाने के काम में दो विशेष नौकाएं लगाई गई थीं. एवर गिवेन नामक विशाल जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था. तब से अधिकारी जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने में जुटे थे. एवर ग्रिन के फंसे होने के कारण दूसरे मालवाहक जहाजों को अन्य रूट लेना पड़ रहा है, जिससे ज्यादा समय लग रहा है.

इस नहर से रोज अरबों डॉलर का कारोबार होता है. ऐसे में जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन तथा व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा है. 

Advertisement

(भाषा से भी इनपुट के साथ) 

Featured Video Of The Day
Happy Birthday Shah Rukh Khan: विदेशों से आईं शाहरुख की जबरा फैन | Shorts
Topics mentioned in this article