WHO ने जताई उम्‍मीद, कोविड महामारी से यूरोप को जल्‍द ही मिल सकती है राहत..

क्‍लूज ने कहा, 'यूरोप किसी भी संक्रमण का मुकाबला करने के लिए बेहतर स्थिति में होगा फिर चाहे यह ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक संक्रामक वेरिएंट क्‍यों न हो.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
कोपेनहेगन:

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोविड महामारी के दो साल के बाद उच्‍च टीकाकरण दर, ओमिक्रॉन वेरिएंट के हल्‍के असर और सर्दियों के सीजन की समाप्ति के चलते यूरोप जल्‍द ही कोविड को लेकर राहत की सांस ले सकता है. WHO के यूरोप डायरेक्‍टर हेंस क्‍लूज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'उच्‍च सुरक्षा की इस अवधि को संघर्षविराम (ceasefire) के तौर पर देखा जाना चाहिए और इससे हमें 'शांति' मिल सकती है.' इसके साथ ही उन्‍होंने कहा , 'इस दौर का हमने अब तक इस महामारी के दौरान अनुभव नहीं किया है और इससे लंबी अवधि की राहत की संभावनाएं बनती हैं.' 

कोविड वैक्सीन लेने में अधिक हिचक रहे बचपन में सदमा झेल चुके लोग : अध्ययन

क्‍लूज ने कहा, 'यूरोप किसी भी संक्रमण का मुकाबला करने के लिए बेहतर स्थिति में होगा फिर चाहेंयह ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक संक्रामक वेरिएंट क्‍यों न हो.' उन्‍होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अनिवार्य रूप से उभरने वाले नए वेरिएंट्स का मुकाबला करना संभव है.' हालांकि इसके साथ ही उन्‍होंने चेतावनी के लहजे में भी कहा कि यह आशावादी परिदृश्‍य तभी संभव होगा जब देश अपने वैक्‍सीनेशन कैम्‍पेन और नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए निगरानी पर ध्‍यान केंद्रित रखेंगे. 

उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों से जोखिम वाले समूह (Risk groups)को 'संरक्षण' देने और व्‍यक्तिगत जिम्‍मेदारी को बढ़ावा देने की भी अपील की. गौरतलब है कि अधिक संक्रामक माने जाने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण यूरोपीय क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ा है. इसमें 53 देश शामिल हैं, इसमें मध्‍य एशिया के कुछ देश भी शामिल हैं.डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार, क्षेत्र में पिछले सप्‍ताह करीब 12 मिलियन (एक करोड़, 20 लाख) नए केस दर्ज किए गए थे, यह महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है.

COVID-19 : कोरोना के मामलों में गिरावट, पर क्यों बढ़ रहे मौत के आंकड़े?

Featured Video Of The Day
Ghaziabad के School में 'टीका' पर बवाल! हिंदू संगठन ने घुसकर किया जमकर हंगामा | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article