New York में लगा आपातकाल....ऐतिहासिक हिमपात के बाद Joe Biden ने दी मंजूरी

व्हाइट हाउस (White House) के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कड़ाके की सर्दी और बर्फीले तूफान के बाद आपातकालीन स्तिथी की घोषणा की और संघीय सहायता का भी आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अमेरिका के न्यूयॉर्क इलाके में रविवार को 80 इंच (203 सेमी) तक हिमपात हुआ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ऐतिहासिक हिमपात के बाद न्यूयॉर्क (New York) के लिए आपातकालीन (Emergency) स्थिति की घोषणा की मंजूरी दे दी है. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस के अनुसार, श्री बाइडन ने कड़ाके की सर्दी और बर्फीले तूफान के बाद के राज्य और स्थानीय प्रतिक्रिया प्रयासों के पूरक के लिए संघीय सहायता का भी आदेश दिया है. इसके अतिरिक्त, संघीय सरकार ने तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में संघीय वसूली कार्यों के लिए एक समन्वय अधिकारी नियुक्त किए हैं.

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कल ट्वीट कर कहा कि इस सप्ताहांत हमने रिकॉर्ड बर्फीले तूफान का सामना किया.
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार न्यूयॉर्क ने 24 घंटे में सबसे अधिक हिमपात होने वाले राज्य का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें एरी काउंटी के कुछ इलाकों में छह फुट से ज्यादा बर्फ गिरी है.

इसके अलावा एरी काउंटी के एक गांव ऑर्चर्ड पार्क में गुरुवार और रविवार दोपहर के बीच 80 इंच (203 सेमी) हिमपात हुआ.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Ram Mandir को Bomb से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई | Ayodhya